चंबा: जिला के पहाड़ी इलाकों में पिछले 48 घंटों तक हुई भारी बारिश के बाद अब पहाड़ों नेअपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर लैंडस्लाइड होने से मार्ग करीब 5 घंटे तक बंद रहा जिसके चलते वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप रही.
चंबा तीसा मुख्य मार्ग बंद होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. चंबा से तीसा आने वाले लोगों को करीब 5 घंटे तक मार्ग खुलने का इंतजार करना पड़ा. वहीं, स्कूली बच्चों और ऑफिस जाने वाले लोगों को भी अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हुई. जगह-जगह हुए लैंडस्लाइड से मार्ग को खोलने में 5 घंटे से अधिक का समय लग गया.
वहीं, अधिशासी अभियंता हर्ष पुरी ने कहा कि लैंडस्लाइड होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विभाग ने मार्ग बहाली के लिए मशीने भेज दी है ताकि लोगों को भारी परेशानी ना उठानी पड़े.
ये भी पढें: नाहन में विश्व कुष्ठ निवारण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, लोगों को किया गया जागरूक