चंबा: जिले के चंबा-होली मुख्य मार्ग पर शनिवार दोपहर बाद भूस्खलन हुआ है. जिसके चलते मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई. गनीमत यह रही कि जिस वक्त भूस्खलन हुआ, उस दौरान कोई भी वाहन सड़क से नहीं गुजर रहा था, अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था. बहरहाल लोक निर्माण विभाग ने सड़क को यातायात के लिए बहाल करने का काम आरंभ कर दिया है.
कोई जानी नुकसान नहीं, टला बड़ा हादसा: जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद चंबा होली मार्ग पर खड़ा हुआ के पास अचानक भूस्खलन हो गया और पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्हें भूस्खलन होने का पूर्व में ही आभास हो गया था. इसी के चलते उन्होंने वाहन चालकों को भी सड़क में कुछ वक्त के लिए रुके रहने की सलाह दी. उनका कहना है कि अगर भूस्खलन के वक्त सड़क से वाहन गुजर रहा होता तो, जानी नुकसान हो सकता था. लेकिन गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा टल गया.
सड़क को बहाल करने में जुटा विभाग: उधर, लोक निर्माण विभाग के भरमौर स्थित कार्यवाहक अधिशाषी अभियंता संजीव महाजन का कहना है कि सड़क को यातायात के लिए बहाल करने का काम युद्धस्तर पर आरंभ कर दिया है. प्रयास रहेगा कि जल्द सड़क यातायात के लिए बहाल हो जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े. बता दें कि चटक धूप के बीच पहाड़ के दरकने से यह बात तो पुख्ता हो रही है कि क्षेत्र में हाईड्रो प्रोजेक्ट के निर्माण से पहाड़ जर्जर हो चुके हैं और यहां कभी भी अनहोनी हो सकती है. ऐसे में सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: ऊना में नंबर प्लेट ढकी गाड़ी पकड़ने को लेकर हुई गहमागहमी, गाड़ी में सवार थे UP पुलिस के कर्मचारी, जानें पूरा मामला