चंबा: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद बीजेपी चुनाव प्रचार में डट गई है. भाजपा ने चारों लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है.चंबा-कांगड़ा सीट के लिए प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री किशन कपूर को इस बार भाजपा ने प्रत्याशी के रूप में उतारा है.ये पहला मौका है कि किसी भी पार्टी ने चंबा-कांगड़ा लोकसभा सीट के लिए जिला चंबा के उम्मीदवार को मैदान में उतारा है.किशन कपूर चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौरके रहने वाले हैं और उनके ससुराल भी चंबा में ही हैं.
शुक्रवार को किशन कपूर ने चंबा के चुराह में अलग-अलग जगह जनसभाएं कीं. इस दौरान भारी संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए किशन कपुर ने कहा कि वे अब प्रदेश की राजनीति से राष्ट्रीय स्तर की राजनीति में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने पार्टी हाईकमान का धन्यावाद किया.किशन कपुर ने कहा कि चंबा के लोग पिछले कई सालों से लोकसभा चुनाव के लिए जिला के लिए प्रत्याशी की मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी हाईकमान ने लोगों की मांग को मंजूर कर मुझे चुना है और मैं लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.
इस दौरान किशन कपूर से जब पूछा गया कि उन्हें लोग एक राजनेता के तौर पर वोट देंगे या एक जमाई के तौर पर तोउन्होंने हंसते हुए कहा कि उन्हें दोनों तरह से वोट की जरूरत है और अगर को जमाई काम नहीं करेगा तो लोग उसे भी घर से निकाल देंगे.