चंबा : जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग चंबा की टीम ने सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन के गोदामों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान खाद्य पदार्थों के चार सैंपल भरे गए. खाद्य पदार्थों के सैंपलों को सील किया गया. साथ ही इन्हें जांच के लिए शिमला स्थित विभागीय लैब भेजा जाएगा.
तीन सप्ताह के भीतर इन सैंपल की जांच रिपोर्ट आएगी. सैंपल मानकों पर खरे न पाए जाने पर नियमानुसार विभाग की तरफ से कार्रवाई की जाएगी. विभाग की ओर से खाद्य पदार्थों के सैंपल भरने का मकसद लोगों को गुणवत्तायुक्त राशन उपलब्ध करवाना है, ताकि राशन कार्ड उपभोक्ताओं का स्वास्थ्य प्रभावित न हो.
जानकारी के अनुसार जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अरविंद शर्मा की अगुवाई में विभागीय टीम ने बालू और मैहला स्थित सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन के गोदाम से चावल, काला चना, चीनी और आटे के सैंपल भरे. विभाग ने सैंपल एकत्रित करने के बाद गोदामों में राशन के स्टॉक के बारे भी जानकारी हासिल की.
गौरतलब है कि सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को डिपुओं के माध्यम से सस्ता राशन मुहैया करवाया जाता है. ताकि लोगों को खाद्य पदार्थों के लिए ज्यादा राशि न खर्च करनी पड़े. विभाग की ओर से राशन का स्टॉक पहुंचने पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच के लिए सैंपल लिए जाते हैं.
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान सरकार को काफी शिकायतें मिली थी कि सरकारी राशन की दुकानों में बेहतर क्वालिटी का राशन मुहैया नहीं करवाया जा रहा है जिसके बाद सरकार ने ये फैसला लिया है.