चंबा: हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर चंबा के दौरे पर है और प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्र जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश में विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी कथित स्वास्थ्य घोटाले को लेकर अपना राग अल्पा रही है जबकि ऐसा कोई घोटाला नहीं हुआ है. वहीं, मामला सामने आने पर उसकी निष्पक्ष जांच की जा रही है.
हिमाचल प्रदेश में सेनिटाइजर को लेकर बातचीत मामले में सरकार ने कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि बिना वजह हिमाचल प्रदेश की जनता को गुमराह करने का कम प्रदेश की विपक्षी पार्टी कांग्रेस को छोड़ देना चाहिए. प्रदेश की जनता सब जानती है. बार-बार शोर मचाने से लोगों को ज्यादा समझ नहीं आएगी. इस महामारी के दौरान विपक्षी पार्टी कांग्रेस को सरकार का सहयोग देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने हर बार छोटी-छोटी बात को लेकर विधानसभा तो कभी विधानसभा के बाहर हंगामा किया है. यह उनका मौलिक अधिकार है, लेकिन अगर वह तथ्यों पर बात करें तो सरकार उसका जवाब देने के लिए भी तैयार है.