चंबा: नश के खिलाफ प्रदेश भर में पुलिस मुहिम चला रहा है बावजूद इसके कोरोना संकट में भी अवैध नशा तसक्री थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला के पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत एसआईयू टीम ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है. नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी से शराब की यह खेप बरामद हुई है. बहरहाल आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की स्पेशल इंवेस्टीगेशन यूनिट की टीम ने मुख्य आरक्षी अनुज कुमार की अगुवाई में वरेयू गांव के पास नाकाबंदी की थी. इस दौरान गाड़ी नंबर एचपी 54ए-0135 को जांच के लिए रोका गया.
तलाशी के दौरान गाड़ी से 24 पेटी देशी मार्का ऊना नंबर शराब बरामद की गई. पुलिस ने ड्राइवर संजू निवासी मलकवाल (कांगड़ा) व अनिल कुमार निवासी घटासनी पुल (भटियात) के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बनी 11 दवाओं के सैंपल फेल, ड्रग अलर्ट जारी
ये भी पढ़ें: सिरमौर में आरंभ हुआ देश का पहला कोविड-19 आयुष चिकित्सालय, मिलेंगी ये सुविधाएं