ETV Bharat / state

चंबा में खनन माफियाओं की चांदी, रावी नदी से बेखौफ हो रहा रेत का खनन

जिला की रावी नदी में बेखौफ रेत का खनन हो रहा है. जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर धड़ल्ले से रेत माफिया अपने काम को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन प्रशासन और खनन विभाग इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

Illegal mining in Ravi river
रावी नदी में खनन माफियाओं की मौज
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 1:38 PM IST

चंबा: जिला की रावी नदी में बेखौफ रेत का खनन हो रहा है. राजपुरा से लेकर कियानी तक जगह-जगह रेत माफियाओं की टोली देखने को मिल रही है. इन माफियाओं ने रावी नदी के सीने को छलनी करने का काम जोर- शोर से चलाया हुआ है.

जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर धड़ल्ले से रेत माफिया अपने काम को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन प्रशासन और खनन विभाग इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. रोजाना यह माफिया बिना खौफ के नदी से रेत निकालने का काम करते हैं.

गौर रहे कि रावी नदी का जलस्तर बढ़ने से कई बार यह रेत तस्कर अपनी जान को भी जोखिम में डाल चुके हैं, लेकिन फिर भी यह अपनी हरकतों बाज नहीं आते. ऐसे में प्रशासन को इन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट

मामले को लेकर एसडीम चंबा शिवम प्रताप सिंह का कहना है कि एक ज्वाइंट कमेटी का गठन किया गया है. जल्द ही इन इलाकों में दबिश दी जाएगी ताकि अवैध रूप से हो रहे खनन को रोकने का काम किया जा सके.

ये भी पढ़ें: सहकारी बैंक की धरवाला शाखा में सेंधमारी, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा

चंबा: जिला की रावी नदी में बेखौफ रेत का खनन हो रहा है. राजपुरा से लेकर कियानी तक जगह-जगह रेत माफियाओं की टोली देखने को मिल रही है. इन माफियाओं ने रावी नदी के सीने को छलनी करने का काम जोर- शोर से चलाया हुआ है.

जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर धड़ल्ले से रेत माफिया अपने काम को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन प्रशासन और खनन विभाग इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. रोजाना यह माफिया बिना खौफ के नदी से रेत निकालने का काम करते हैं.

गौर रहे कि रावी नदी का जलस्तर बढ़ने से कई बार यह रेत तस्कर अपनी जान को भी जोखिम में डाल चुके हैं, लेकिन फिर भी यह अपनी हरकतों बाज नहीं आते. ऐसे में प्रशासन को इन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट

मामले को लेकर एसडीम चंबा शिवम प्रताप सिंह का कहना है कि एक ज्वाइंट कमेटी का गठन किया गया है. जल्द ही इन इलाकों में दबिश दी जाएगी ताकि अवैध रूप से हो रहे खनन को रोकने का काम किया जा सके.

ये भी पढ़ें: सहकारी बैंक की धरवाला शाखा में सेंधमारी, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.