चंबाः हिमाचल पथ परिवहन निगम के पठानकोट डिपो का बस चालक नशे में टल्ली पाया गया. मुस्तैद जिला पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान चालक को नशे की हालत में पकड़ लिया और मौके पर ही बस से भी उतरवा दिया.
इसके साथ ही चालक के टल्ली होने की सूचना निगम प्रबंधन को देते हुए अन्य चालक को भेजने का आग्रह किया. बहरहाल पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसके लाईसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है.
जानकारी के अनुसार पठानकोट डिपो की दिल्ली से चंबा रूट पर चलने वाली बस नंबर एचपी 38ई-2606 का चालक नशे की हालत में ही बस को चला रहा था. सुबह साढे चार बजे बस के पठानकोट पहुंचने पर आरोपी चालक ने स्टेयरिंग संभाला था.
इसके बाद तुन्नूहटटी में पुलिस का नाका लगा हुआ था, पुलिस जांच में चालक में अल्कोहल का स्तर 223.4 पाया गया. जिस पर पुलिस ने आरोपी चालक को मौके पर ही बस को खड़ा करने को कहा और पूरे मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी.
निगम प्रबंधन को सूचना मिलने के उपरांत पठानकोट से अन्य चालक को तुन्नूहटटी भेजा गया, जबकि सवारियों को निगम की अन्य बस में शिफ्ट कर दिया गया. बस में कुल 16 सवारियां थी. अलबता बाद में पौने बारह बजे अन्य चालक बस को लेकर गंतव्य के लिए रवाना हुआ.
बहरहाल आरोपी चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई कर चालान काटा गया है. बता दें कि चंबा जिले की सडकें बेहद सर्पीली है और यहां चालक की एक छोटी से गलती सवारियों की जान को जोखिम में डाल सकती है.