चंबा: जिला चंबा की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भरमौर ने शनिवार को संचूई गांव में आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री बतौर मुख्याताथि कार्यक्रम में मौजूद रहे. जबकि पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीरज नेय्यर और प्रदेश कांग्रेस सचिव अमित भरमौरी और युवा इंटक के जिला अध्यक्ष चंद्रमणी कुलेठी भी विशेष तौर पर मौजूद रहे.
इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने संचूई गांव के खेल मैदान में तिरंगा फहराया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. कोरोना संकट के दौर के बीच हुए इस आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया. वहीं, कार्यक्रम के दौरान फेस मास्क भी लोगों ने पहने हुए थे.
इस मौके पर विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि देश को आजादी दिलवाने में कांग्रेस का भी अहम योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि बहुत संघर्ष के बाद आज हम इस दिन को मनाते हैं. हमें यह भी देखना चाहिए कि हम कहां पहुंचे हैं और सरकारें क्या कर रही हैं. उन्होंने कार्यक्रम के बेहतर आयोजन पर ब्लॉक कांग्रेस पूर्व वन मंत्री को बधाई दी.
उधर, कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुती पेश की. साथ ही देश भक्ति के तरानें छेड़ समारोह को यादगार बना दिया. इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम पर अपनी ओर से 21,000 की राशि देने की भी घोषणाा की.
वहीं, ठाकुर सिंह भरमौरी ने भी अपने संबोधन में कांग्रेस समेत नेता विपक्ष की जमकर सराहना की. इस मौके पर कांग्रेस सेवादल के महासचिव संजय ठाकुर, धर्म चंद कुलेठी, संजय ठाकुर, शंकर दास, भवानी प्रसाद, कमलेश ठाकुर, दुनी चंद, संजीव ठाकुर समेत अन्य मौजूद रहे.
पढ़ें: 74वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय सेना ने जारी किया वीडियो, देखे यहां