चंबाः सिविल अस्पताल तीसा में अब मरीजों को डिजिटल एक्सरे की सुविधा मिलेगी. हिमाचल विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने आज डिजिटल एक्सरे और 125 केवीए विद्युत जनरेटर का लोकार्पण किया. विस उपाध्यक्ष ने कहा कि तीसा अस्पताल में आने वाले समय में एमआरआई की सुविधा प्रदान करने के बारे में भी प्रयास किए जाएंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का विधानसभा क्षेत्र में प्रवास कार्यक्रम प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री इस दौरान क्षेत्र में करोड़ों रुपयों की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने कहा कि तीसा नागरिक अस्पताल चुराह में लोगों को डिजिटल एक्सरे की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके साथ 125 केवीए विद्युत जनरेटर के कार्यशील होने से अस्पताल में बिना रुकावट विद्युत आपूर्ति उपलब्ध होगी. इससे पहले उन्होंने कुछ दिन पूर्व कॉलोनी मोड़ के पास बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की.
समस्त वर्गों के कल्याणकारी योजनाओं से जुड़कर लें लाभ
इसके बाद लोनिवि के विश्राम गृह तीसा के परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ. हंसराज ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की ओर से समस्त वर्गों के कल्याण के लिए कई कार्यक्रम और योजनाएं कार्यान्वित की गई हैं, लोगों को इन योजनाओं से जुड़कर लाभ अवश्य लेना चाहिए. उन्होंने एकीकृत बाल विकास सेवाओं से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि सरकार की ओर से हिम केयर और आयुष्मान भारत जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए.
विधानसभा उपाध्यक्ष ने इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में 94 लाभार्थियों को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहायक उत्पादन केंद्र मोहाली की ओर से निर्मित 198 सहायक यंत्र एवं उपकरण भी प्रदान किए. वहीं, बेटी है अनमोल योजना के तहत डॉ. हंसराज ने 103 लाभार्थियों को 12 लाख 36 हजार रुपयों की एफडीआर भी वितरित कीं. तहसील कल्याण अधिकारी अक्षय कुमार ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- पंजाब की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश में लागू होगी छठे वेतन आयोग की सिफारिशें: CM जयराम