ETV Bharat / state

मणिमहेश यात्रा: भरमौर से गौरीकुंड का 5500 में होगा आना-जाना, इस तरह मिलेगी टिकट - helicopter faciltity for manimahesh yatra

20 अगस्त से सात सिंतबर तक मणिमहेश यात्रा में हेली टेक्सी सेवा मिलेगी. इस मर्तबा टिकटों की आनलाइन बिक्री नहीं होगी और आन द स्पॉट काउंटर से हासिल करनी होगी. बहरहाल सोमवार को मौसम खुलने के साथ ही दो हेलीकॉप्टर उपमंडल मुख्यालय भरमौर पहुंच गए हैं.

manimahesh yatra
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 9:18 PM IST

चंबा: मणिमहेश यात्रा में हेली टैक्सी सेवा के तहत भरमौर से गौरीकुंड तक का आना-जाना 5500 रुपयों में होगा. पिछले साल की तुलना में शिवभक्तों को हेली टैक्सी किराया तीन सौ रुपये कम चुकता करना पड़ेगा. यात्रा में यूटी एयर और ट्रांस भारत एविएशन अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी.


20 अगस्त से सात सिंतबर तक यात्रा में हेली टेक्सी सेवा मिलेगी. इस मर्तबा टिकटों की आनलाइन बिक्री नहीं होगी और आन द स्पॉट काउंटर से हासिल करनी होगी. बहरहाल सोमवार को मौसम खुलने के साथ ही दो हेलीकॉप्टर उपमंडल मुख्यालय भरमौर पहुंच गए हैं. खबर की पुष्टि मणिमहेश न्यास के अध्यक्ष एवं एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने की है.


बता दें कि मणिमहेश यात्रा अधिकारिक तौर पर 24 अगस्त से शुरू हो रही है और यह छह सितंबर तक चलेगी. यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए प्रशासन ने बीस अगस्त से भरमौर से गौरीकुंड के लिए हवाई उड़ानें शुरू करने का फैसला लिया है.


भरमौर से गौरीकुंड का एकतरफ का किराया 2750 रुपये तय किया गया है, जबकि दोनों तरह हवाई सफर करने के लिए 5500 रुपयों का भुगतान करना पडे़गा. प्रशासन ने टिकटों के ब्लैक होने के पिछले सालों में लगते रहे आरोपों को देखते हुए काउंटर पर ही बिक्री करने का फैसला लिया है, जिसके तहत पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मौके पर टिकट मिलेगी.


न्यास के अध्यक्ष एवं एडीएम भरमौर पीपी सिंह का कहना है कि टिकटों की बिक्री पर निगरानी के लिए प्रशासन की ओर से लाइजनिंग ऑफिसर की तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा कि दोनों एविएशन कंपनियों के साथ हुए अनुबंध के मुताबिक 20 अगस्त से भरमौर से गौरीकुंड के लिए हवाई उड़ानें शुरू हो जाएगी.


बता दें कि पिछले साल भरमौर से गौरीकुंड तक आने-जाने का किराया 5800 रुपये था. वहीं इस साल तीन सौ रुपये किराया कम हुआ है.

चंबा: मणिमहेश यात्रा में हेली टैक्सी सेवा के तहत भरमौर से गौरीकुंड तक का आना-जाना 5500 रुपयों में होगा. पिछले साल की तुलना में शिवभक्तों को हेली टैक्सी किराया तीन सौ रुपये कम चुकता करना पड़ेगा. यात्रा में यूटी एयर और ट्रांस भारत एविएशन अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी.


20 अगस्त से सात सिंतबर तक यात्रा में हेली टेक्सी सेवा मिलेगी. इस मर्तबा टिकटों की आनलाइन बिक्री नहीं होगी और आन द स्पॉट काउंटर से हासिल करनी होगी. बहरहाल सोमवार को मौसम खुलने के साथ ही दो हेलीकॉप्टर उपमंडल मुख्यालय भरमौर पहुंच गए हैं. खबर की पुष्टि मणिमहेश न्यास के अध्यक्ष एवं एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने की है.


बता दें कि मणिमहेश यात्रा अधिकारिक तौर पर 24 अगस्त से शुरू हो रही है और यह छह सितंबर तक चलेगी. यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए प्रशासन ने बीस अगस्त से भरमौर से गौरीकुंड के लिए हवाई उड़ानें शुरू करने का फैसला लिया है.


भरमौर से गौरीकुंड का एकतरफ का किराया 2750 रुपये तय किया गया है, जबकि दोनों तरह हवाई सफर करने के लिए 5500 रुपयों का भुगतान करना पडे़गा. प्रशासन ने टिकटों के ब्लैक होने के पिछले सालों में लगते रहे आरोपों को देखते हुए काउंटर पर ही बिक्री करने का फैसला लिया है, जिसके तहत पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मौके पर टिकट मिलेगी.


न्यास के अध्यक्ष एवं एडीएम भरमौर पीपी सिंह का कहना है कि टिकटों की बिक्री पर निगरानी के लिए प्रशासन की ओर से लाइजनिंग ऑफिसर की तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा कि दोनों एविएशन कंपनियों के साथ हुए अनुबंध के मुताबिक 20 अगस्त से भरमौर से गौरीकुंड के लिए हवाई उड़ानें शुरू हो जाएगी.


बता दें कि पिछले साल भरमौर से गौरीकुंड तक आने-जाने का किराया 5800 रुपये था. वहीं इस साल तीन सौ रुपये किराया कम हुआ है.

Intro:
अजय शर्मा, चंबा
मणिमहेश यात्रा में हेली टेक्सी सेवा के तहत भरमौर से गौरीकुंड तक का आना-जाना 5500 रूपयों में होगा। पिछले साल की तुलना में शिवभक्तों को हेली टेक्सी किराया तीन सौ रूपये कम चुकता करना पड़ेगा। यात्रा में यूटी एयर और ट्रांस भारत एविएशन अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी। 20 अगस्त से सात सिंतबर तक यात्रा में हेली टेक्सी सेवा मिलेगी। इस मर्तबा टिकटों की आनलाईन बिक्री नहीं होगी और आन द स्पाट काउंटर से हासिल करनी होगी। बहरहाल सोमवार को मौसम खुलने के साथ ही दो हेलीकाप्टर उपमंडल मुख्यालय भरमौर पहुंच गए है। खबर की पुष्टि मणिमहेश न्यास के अध्यक्ष एवं एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने की है।
Body:बता दे कि मणिमहेश यात्रा अधिकारिक तौर पर 24 अगस्त से आरंभ हो रही है और यह छह सितबंर तक चलेगी। यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए प्रशासन ने बीस अगस्त से भरमौर से गौरीकुंड के लिए हवाई उड्डानें आरंभ करने का फैसला लिया है। भरमौर से गौरीकुंड का एक तरफ का किराया 2750 रूपये तय किया गया है, जबकि दोनों तरह हवाई सफर करने के लिए 5500 रूपयों का भुगतान करना पडे़गा। प्रशासन ने टिकटों के ब्लैक होने के पिछले सालों में लगते रहे आरोपों को देखते हुए काउंटर पर ही बिक्री करने का फैसला लिया है। जिसके तहत पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मौके पर टिकट मिलेगी। न्यास के अध्यक्ष एवं एडीएम भरमौर पीपी सिंह का कहना है कि टिकटों की बिक्री पर निगरानी के लिए प्रशासन की ओर से लाईजनिंग आफिसर की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोनों एविएशन कंपनियों के साथ हुए अनुबंध के मुताबिक 20 अगस्त से भरमौर से गौरीकुंड के लिए हवाई उड्डानें शुरू हो जाएगी।
Conclusion: बता दे कि पिछले साल भरमौर से गौरीकुंड तक आने-जाने का किराया 5800 रूपये था। वही इस साल तीन सौ रूपये किराया कम हुआ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.