चंबा: मणिमहेश यात्रा में हेली टैक्सी सेवा के तहत भरमौर से गौरीकुंड तक का आना-जाना 5500 रुपयों में होगा. पिछले साल की तुलना में शिवभक्तों को हेली टैक्सी किराया तीन सौ रुपये कम चुकता करना पड़ेगा. यात्रा में यूटी एयर और ट्रांस भारत एविएशन अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी.
20 अगस्त से सात सिंतबर तक यात्रा में हेली टेक्सी सेवा मिलेगी. इस मर्तबा टिकटों की आनलाइन बिक्री नहीं होगी और आन द स्पॉट काउंटर से हासिल करनी होगी. बहरहाल सोमवार को मौसम खुलने के साथ ही दो हेलीकॉप्टर उपमंडल मुख्यालय भरमौर पहुंच गए हैं. खबर की पुष्टि मणिमहेश न्यास के अध्यक्ष एवं एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने की है.
बता दें कि मणिमहेश यात्रा अधिकारिक तौर पर 24 अगस्त से शुरू हो रही है और यह छह सितंबर तक चलेगी. यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए प्रशासन ने बीस अगस्त से भरमौर से गौरीकुंड के लिए हवाई उड़ानें शुरू करने का फैसला लिया है.
भरमौर से गौरीकुंड का एकतरफ का किराया 2750 रुपये तय किया गया है, जबकि दोनों तरह हवाई सफर करने के लिए 5500 रुपयों का भुगतान करना पडे़गा. प्रशासन ने टिकटों के ब्लैक होने के पिछले सालों में लगते रहे आरोपों को देखते हुए काउंटर पर ही बिक्री करने का फैसला लिया है, जिसके तहत पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मौके पर टिकट मिलेगी.
न्यास के अध्यक्ष एवं एडीएम भरमौर पीपी सिंह का कहना है कि टिकटों की बिक्री पर निगरानी के लिए प्रशासन की ओर से लाइजनिंग ऑफिसर की तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा कि दोनों एविएशन कंपनियों के साथ हुए अनुबंध के मुताबिक 20 अगस्त से भरमौर से गौरीकुंड के लिए हवाई उड़ानें शुरू हो जाएगी.
बता दें कि पिछले साल भरमौर से गौरीकुंड तक आने-जाने का किराया 5800 रुपये था. वहीं इस साल तीन सौ रुपये किराया कम हुआ है.