चम्बा: पिछले कई दिनों से हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है. इसके चलते कई रास्ते जाम भी हो गए हैं. साथ ही लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश में सर्दियों का मौसम शुरू होते ही पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी शुरू हो जाती है. भारी बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ जाती हैं. चंबा के पहाड़ी इलाकों में भी करीब 4 से 5 इंच हिमपात हुआ.
प्रदेश में बढ़ी शीतलहर
प्रदेश के मध्यम ऊंचाई और मैदानी भागों में झमाझम बारिश के साथ पहाड़ी चोटियों पर बर्फबारी हो रही है. बारिश-बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे प्रदेश में शीतलहर बढ़ गई है. बुधवार को भी प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने प्रदेश में 7 जनवरी तक मौसम खराब रहने और पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई है.
कई इलाकों में शून्य डिग्री से नीचे तापमान
हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने लोगों को घरों पर ही रहने की हिदायत दी है. चंबा जिला के कई इलाकों में तापमान शून्य डिग्री से नीचे है. मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से आ रहा है. जिले में सुबह-शाम ज्यादा ठंड हो रही है. चंबा जिला के डलहौजी, पांगी, तीसा और साच पास में भी बर्फबारी होने से ठंड़ बढ़ गई है.
ये भी पढ़ेंः बर्फबारी के चलते बढ़ा हिमस्खलन का खतरा, सासे मनाली ने 5 जिलों के लिए जारी की एडवाइजरी