चंबाः प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में मौसम विभाग की ओर से येलो अर्लट जारी किया गया था. जिसके बाद मंगलवार रात से जमकर बर्फबारी हुई है. जिला चंबा में हुई ताजा बर्फबारी से समूचे इलाकों में एक बार फिर ठंड ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. जिसके चलते लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.
पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी के बाद रोजाना काम करने में भी लोगों भारी परेशानी पेश आ रही है और सात ही ठंड से भी दो चार होना पड़ रहा हैं. हालांकि बर्फबारी के बाद जिला के कई सड़कों पर आवाजाही बंद हो चुकी है.
बता दें कि करीब एक फिट तक हुए तजा हिमपात ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ऐसे में अगर पहाड़ी इलाकों में कोई बीमार लोगों का नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचना मुश्किल हो रहा है. वहीं, जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि पहाड़ी इलाकों का रुख न करें और एहतियात बरतें जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके.
ये भी पढे़ंः हिमाचल में बर्फबारी की मनमोहक तस्वीरें...