चंबा: हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी जिलों में मौसम में एक बार फिर करवट बदली है जिसके चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. चंबा जिला की खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी में सोमवार देर रात से ही हिमपात का दौर शुरू हो गया है. जिला के डलहौजी में करीब एक फीट के आसपास बर्फबारी हुई है.
बता दें कि बर्फबारी से समूचा जिला शितलहर की चपेट में आ गया है. वहीं, तापमान में भी भारी गिरवाट दर्ज की गई है. डलहौजी में तापमान माइनस 3 डिग्री तक पहुंच गया है. जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. वहीं, डलहौजी से बनीखेत को जाने वाला मार्ग भी बंद हो चुका है.
डलहौजी के डैन कुंड और कालाटॉप में करीब 2 फीट के आसपास हिमपात हुआ है, जिससे वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लग गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक मौसम खराब रहने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में मौसम और खराब हो सकता है.
ये भी पढ़ें: बर्फबारी अब पड़ सकती है 'भारी', बागवानों को सता रहा ये डर