ETV Bharat / state

चंबा में भारी बारिश से नुकसान, किसानों ने की आर्थिक सहायता की मांग - chamba latest news

भावला पंचायत के नेला गांव में सबसे अधिक नुकसान किसानों को खेतों के रूप में देखने को मिला है. हालांकि भारी बारिश से किसी तरह का कोई जानी माली नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन भारी बारिश से नालों का पानी नेला गांव के आसपास से गुजरा है. जिससे लोग सहमे हुए हैं. बता दें कि पहाड़ी इलाकों में इन दिनों मक्की की फसल को बेचने से पहले किसानों ने अपनी जमीन को तैयार कर लिया था, लेकिन भारी बारिश ने सब बर्बाद कर दिया है.

Heavy loss due to rain in Chamba, चंबा में बारिश से भारी नुकसान
फोटो.
author img

By

Published : May 4, 2021, 3:52 PM IST

चंबा: जिला के अंतर्गत आने वाले भावला पंचायत में देर रात जमकर भारी बारिश हुई जिसके चलते किसानों की जमीनों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है बताते चले कि देर रात करीब 10 बजे के बाद भारी बारिश शुरू हुई. जिससे पानी खेतों में आने के बाद बड़े-बड़े नाले बन गए. जिसके चलते किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है.

भावला पंचायत के नेला गांव में सबसे अधिक नुकसान किसानों को खेतों के रूप में देखने को मिला है. हालांकि भारी बारिश से किसी तरह का कोई जानी माली नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन भारी बारिश से नालों का पानी नेला गांव के आसपास से गुजरा है. जिससे लोग सहमे हुए हैं.

वीडियो.

बता दें कि पहाड़ी इलाकों में इन दिनों मक्की की फसल को बेचने से पहले किसानों ने अपनी जमीन को तैयार कर लिया था, लेकिन भारी बारिश ने सब बर्बाद कर दिया है. हालांकि अब नेला गांव के किसानों ने सरकार और स्थानीय प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है. जब पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश होती है तो इस तरह के हालात पैदा हो जाते हैं जहां अधिक नुकसान किसानों को ही झेलना पड़ता है.

10 दिनों के बाद शुरू होनी थी मक्की की फसल की बिजाई

10 दिनों के बाद मक्की की फसल की बिजाई का कार्य शुरू होना था, लेकिन उससे पहले ही जिस तरह के हालात देर रात से शुरू हुए हैं उसे कहीं ना कहीं किसान आहत हुआ है. हालांकि पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश से अब किसानों की जमीनें बर्बाद होने के बाद किसान लोग काफी परेशान हो गए हैं और उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि मक्की की फसल की बिजाई के लिए 10 दिनों का समय बचा है उस समय के भीतर अब इन खेतों को कैसे बनाएं यह सबसे बड़ी चुनौती किसानों के लिए पेश आ रही है.

क्या कहते हैं स्थानीय किसान

वहीं, दूसरी ओर स्थानीय किसानों का कहना है कि देर रात जमकर भारी बारिश हुई है. जिसके चलते काफी परेशानी झेलनी पड़ी है. उन्होंने बताया है कि हमने मक्की की फसल की बिजाई करनी थी, लेकिन अब भारी बारिश के चलते हमारे खेत पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं, क्योंकि सारी मिट्टी खेतों से निकल गई है.

ये भी पढ़ें- फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर पाई डाक विभाग में नौकरी, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

चंबा: जिला के अंतर्गत आने वाले भावला पंचायत में देर रात जमकर भारी बारिश हुई जिसके चलते किसानों की जमीनों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है बताते चले कि देर रात करीब 10 बजे के बाद भारी बारिश शुरू हुई. जिससे पानी खेतों में आने के बाद बड़े-बड़े नाले बन गए. जिसके चलते किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है.

भावला पंचायत के नेला गांव में सबसे अधिक नुकसान किसानों को खेतों के रूप में देखने को मिला है. हालांकि भारी बारिश से किसी तरह का कोई जानी माली नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन भारी बारिश से नालों का पानी नेला गांव के आसपास से गुजरा है. जिससे लोग सहमे हुए हैं.

वीडियो.

बता दें कि पहाड़ी इलाकों में इन दिनों मक्की की फसल को बेचने से पहले किसानों ने अपनी जमीन को तैयार कर लिया था, लेकिन भारी बारिश ने सब बर्बाद कर दिया है. हालांकि अब नेला गांव के किसानों ने सरकार और स्थानीय प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है. जब पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश होती है तो इस तरह के हालात पैदा हो जाते हैं जहां अधिक नुकसान किसानों को ही झेलना पड़ता है.

10 दिनों के बाद शुरू होनी थी मक्की की फसल की बिजाई

10 दिनों के बाद मक्की की फसल की बिजाई का कार्य शुरू होना था, लेकिन उससे पहले ही जिस तरह के हालात देर रात से शुरू हुए हैं उसे कहीं ना कहीं किसान आहत हुआ है. हालांकि पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश से अब किसानों की जमीनें बर्बाद होने के बाद किसान लोग काफी परेशान हो गए हैं और उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि मक्की की फसल की बिजाई के लिए 10 दिनों का समय बचा है उस समय के भीतर अब इन खेतों को कैसे बनाएं यह सबसे बड़ी चुनौती किसानों के लिए पेश आ रही है.

क्या कहते हैं स्थानीय किसान

वहीं, दूसरी ओर स्थानीय किसानों का कहना है कि देर रात जमकर भारी बारिश हुई है. जिसके चलते काफी परेशानी झेलनी पड़ी है. उन्होंने बताया है कि हमने मक्की की फसल की बिजाई करनी थी, लेकिन अब भारी बारिश के चलते हमारे खेत पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं, क्योंकि सारी मिट्टी खेतों से निकल गई है.

ये भी पढ़ें- फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर पाई डाक विभाग में नौकरी, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.