चंबा: चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर भारी लैंडस्लाइड (landslide on Chamba Teesa main road) हुआ है. भूस्खलन के कारण चांजूं नाला के पास मार्ग अवरुद्ध हो गया है. इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
जानकारी के अनुसार अभी तक लैंडस्लाइड से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. हालांकि लैंडस्लाइड (landslide in himachal) से हजारों आबादी प्रभावित हो गई है. वहीं, प्रशासन की ओर से लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.
बता दें कि इससे पहले 14 फरवरी को सोलन जिले में भूस्खलन हुआ था. एनएच 5 पर सोलन के मनसार में फोरलेन के कार्य के चलते सोमवार, 14 फरवरी को सुबह में भूस्खलन हुआ. लैंडस्लाइड होने से वाहनों को सड़क के दोनों तरफ रोक दिया गया. मौके पर फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी के कर्मचारी मौजूद थे, जिन्होंने समय रहते यातायात को रुकवाया. लोगों ने बताया कि बेतरतीब कटिंग की वजह से यह लैंडस्लाइड हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यशाला का आयोजन, परिवहन मंत्री बोले- हिमाचल में हो रहीं दुर्घटनाएं चिंताजनक