ETV Bharat / state

विधानसभा उपाध्यक्ष ने मनाई इफ्तार पार्टी, कहा- चुराह बनेगा भारत में हिंदु मुस्लिम भाईचारे का प्रतीक - hans raj

हंसराज ने इस पार्टी के माध्यम से एक संदेश देने का काम किया है. बता दें कि हंस राज चुराह से ही संबंध रखते हैं, ऐसे में किसी धर्म जाति के त्योहार को उतनी ही शिद्दत से मनाते हैं, जितने अपने त्योहार को.

चुराह में इफ्तार पार्टी के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज
author img

By

Published : May 17, 2019, 11:16 PM IST

चंबाः रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम समुदाए के लोग बड़ी इबादत के साथ मनाते हैं. रमजान का महीना शुरू होते ही इफ्तार पार्टी का दौर भी जारी हो गया है. शुक्रवार को चंबा जिला के चुराह में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने भी मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ झाझकोठी में रोजा इफ्तार पार्टी की.

iftar party
चुराह में इफ्तार पार्टी के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज

हंसराज ने इस पार्टी के माध्यम से एक संदेश देने का काम किया है. बता दें कि हंसराज चुराह से ही संबंध रखते हैं, ऐसे में किसी धर्म जाति के त्योहार को उतनी ही शिद्दत से मनाते हैं, जितने अपने त्योहार को.

पढ़ेंः कांग्रेसियों को है गुलाम बने रहने की आदत, सरकार बनते ही हटाएंगे धारा 370 और 35ए- अनुराग

हंसराज ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने की बहुत बड़ी बात है और पूरी दुनिया में इफ्तार पार्टी मनाई जाती है. उन्होंने कहा कि उन्हें आज मौका मिला है. उन्होंने सभी मुस्लिम भाइयों को रमजान की बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारत में चुराह विधानसभा हिंदु-मुस्लिम की ऐसी एकता पैदा करेंगे, जिसकी कल्पना देश में कहीं न होती हो.

चंबाः रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम समुदाए के लोग बड़ी इबादत के साथ मनाते हैं. रमजान का महीना शुरू होते ही इफ्तार पार्टी का दौर भी जारी हो गया है. शुक्रवार को चंबा जिला के चुराह में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने भी मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ झाझकोठी में रोजा इफ्तार पार्टी की.

iftar party
चुराह में इफ्तार पार्टी के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज

हंसराज ने इस पार्टी के माध्यम से एक संदेश देने का काम किया है. बता दें कि हंसराज चुराह से ही संबंध रखते हैं, ऐसे में किसी धर्म जाति के त्योहार को उतनी ही शिद्दत से मनाते हैं, जितने अपने त्योहार को.

पढ़ेंः कांग्रेसियों को है गुलाम बने रहने की आदत, सरकार बनते ही हटाएंगे धारा 370 और 35ए- अनुराग

हंसराज ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने की बहुत बड़ी बात है और पूरी दुनिया में इफ्तार पार्टी मनाई जाती है. उन्होंने कहा कि उन्हें आज मौका मिला है. उन्होंने सभी मुस्लिम भाइयों को रमजान की बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारत में चुराह विधानसभा हिंदु-मुस्लिम की ऐसी एकता पैदा करेंगे, जिसकी कल्पना देश में कहीं न होती हो.

Intro:पाक रमजान महीने में सियासी तड़का , हंस राज ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ मनाई इफ्तियार पार्टी । रमजान के पाक महीने में मुस्लिम समुदाए के लोग बड़ी शिद्दत के साथ इस महीने को बड़ी इबादत के साथ मनाते हैं , रमजान के पाक महीना शुरू हो गया है और इफ्तियार पार्टी का दौर जारी हो गया हैं , आज चम्बा ज़िला के चुराह मैं विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज ने भी मुस्लिम समुदाए के लोगों के साथ आज झाझकोठी मैं रोजा इफ्तियत पार्टी की ।


Body:ओर एक संदेश देने का काम किया है आपको बताते चले हंस राज चुराह से ही संबंध रखते है ऐसे में किसी बजी धर्म जाती के त्योहार को उतने ही शिद्दत के साग मनाते है जितने की अपने त्योहार को ।


Conclusion:हंस राज का कहना है कि रमजान के पाक महीना की बहुत बड़ी बात है ओर पूरी दुनिया में इफ्तियार पार्टी मनाई जाती है मुझे भी आज मौका मिला अपने मुस्लिम भाइयों के साथ इफ्तियार पार्टी करने का ओर मैं इन्हें बधाई देता हूँ कि आज हम सबने एक साथ इफ्तियार पार्टी का डिनर शेयर किया हैम चुराह मैं हिन्दू मुस्लिम की ऐसी एकता पैदा करेंगे जिसकी कल्पना देश में कहीं ना होती हो ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.