चंबा: हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन के नाम से सत्ता में वापसी करने वाली कांग्रेस सरकार शिक्षा को लेकर कितनी सचेत है यह आज आपको बताने का प्रयास करेंगे. चंबा जिले के अंतर्गत आने वाले चुराह विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक पाठशाला नैला में 126 बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है. उक्त स्कूल में दो टीचर सेवाएं दे रहे थे, लेकिन व्यवस्था परिवर्तन ने दोनों अध्यापकों के तबादले कर दिए. पहले एक टीचर का तबादला हुआ फिर दूसरे टीचर का तबादला कर दिया. जिसके चलते अब बच्चों की पढ़ाई पर इसका सीधा सीधा असर पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- 4 नवंबर को कुंभ राशि में मार्गी होंगे शनि देव, इन राशियों के जातकों को होगा फायदा
इस ग्रामीण परिपेक्ष में स्थित स्कूल में ग्रामीण इलाकों के अधिकतर बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं, ताकि वह बच्चे भी अपने-सपने साकार कर सकें, लेकिन व्यवस्था परिवर्तन ने इन बच्चों के भविष्य पर बट्टा लगाने का प्रयास किया है, क्योंकि जिस स्कूल में 126 बच्चे शिक्षक ग्रहण करते हैं वहां पर सरकार की अधिसूचना के अनुसार 5 अध्यापक सेवाएं देंगे, लेकिन यहां पर दो अध्यापक सेवाएं दे रहे थे और उन दोनों का भी तबादला कर दिया गया है. ऐसे में किस तरह से बेहतर शिक्षा होगी और कैसे बच्चे अपने सपनों को साकार कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें- अब कैसी है सीएम सुक्खू की तबीयत, जानिए AIIMS दिल्ली के डॉक्टरों ने क्या दी सलाह?
वहीं, दूसरी ओर स्कूल के प्रभारी नंदलाल शर्मा का कहना है कि हमारे स्कूल में 126 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं. जिसकी जिम्मेदारी एक अध्यापक के सहारे चल रही है. कुछ दिन पहले मेरे एक सहयोगी का तबादला हुआ है, अब मेरा भी तबादला हो चुका है. ऐसे में इतने बच्चों को पढ़ा पाना मुश्किल हो रहा है. सरकार को चाहिए कि वह स्कूल में अध्यापकों की कमी को दूर करे, ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो सके.