चंबा: जिला के पहाड़ी इलाकों में देर रात जमकर भारी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा, जिसके चलते किसानों बागवानों ने राहत की सांस ली है.
बता दें की भारी बर्फबारी के बाद पहाड़ी इलाकों में पहाड़ और खेत बर्फ की सेफेद चादर में लिपट गए हैं. एक तरफ पहाड़ी इलाकों में किसानों ने गेहूं मटर जो सरसों आदि महत्वपूर्ण फसलें लगाई हैं तो वहीं दूसरी ओर बागवानों ने भी सर्दी के मौसम में सेब के बगीचों में तोलिए बनाने और प्रूनिंग का कार्य शुरू किया है, जिसके लिए बर्फबारी का होना जरूरी होता है.
भारी बारिश-बर्फबारी सेब के लिए और रबी की फसलों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है. खेतों में नमी आने की खुशी किसानों के चेहरे पर देखी जा सकती है.
साच पास में गिरी डेढ़ फीट बर्फ
चंबा जिला के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल साच पास पर करीब एक से डेढ़ फिट तक हिमपात हुआ है. जिसके चलते अब क्षेत्र के निचले हिस्से में ठंड बढ़ गई है. ऐसे में लोगों ने सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े निकाल लिए हैं.
जाहिर सी बात है कि बारिश बर्फबारी के बाद समूचा जिला ठंड की चपेट में आ गया है. ऐसे में किसानों और बागवानों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी जिलों में अगले तीन-चार महीने सर्दी का स्पेल चलने वाला है, जिसके लिए आम लोगों को भी गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ता है.