ETV Bharat / state

जनजातीय क्षेत्र पांगी-भरमौर में ताजा हिमपात, ठंड की जद में चंबा - Snowfall in Pangi

हिमाचल प्रदेश के चंबा में कई जगहों पर बर्फबारी हुई है. वहीं, जनजातीय क्षेत्र भरमौर व पांगी की पहाड़ों पर भी ताजा हिमपात हुआ है. जिससे पूरा जिला ठंड की चपेट में आ गया है. (Fresh snowfall in Bharmour and Pangi)

Fresh snowfall in Pangi Bharmour.
पांगी-भरमौर के पहाड़ों पर ताजा हिमपात.
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 5:35 PM IST

पांगी-भरमौर की पहाड़ियों पर ताजा बर्फबारी.

भरमौर: जिला चंबा में बीते 24 घंटों से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. जिससे पूरे जिले में ठंड बढ़ गई है. वहीं, जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर व पांगी की पहाड़ों पर ताजा हिमपात दर्ज हुआ है. इसके अतिरिक्त पर्यटन स्थल खज्जियार व डलहौजी सहित उपमंडल चुराह व सलूणी के ऊपरी पहाड़ों पर भी देर रात हुई बर्फबारी से समूचा जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है. (Fresh snowfall in Bharmour and Pangi)

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुरूप गुरुवार दोपहर बाद शाम से ही जिले के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर आरंभ हो गया था. देखते ही देखते मौसम ने रौद्र रूप धारण कर लिया. अब तक जिले की पांगी घाटी पूर्ण रूप से बर्फ से लद चुकी है. वहीं, साच दर्रे पर दो फुट से अधिक ताजा हिमपात हो चुका है. इसके अतिरिक्त मणिमहेश कैलाश, चौबिया, कुगति, जोत, लक्कड़मंडी में भी हिमपात का दौर जारी है.

Fresh snowfall in Pangi Bharmour.
भरमौर में ताजा बर्फबारी की तस्वीर.

जिला मुख्यालय चंबा के साथ लगते पहाड़ों ने भी बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. जिससे ठिठुरन भी बढ़ गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को दिनभर मौसम खराब रहने की संभावना है. इस दौरान जिले में भारी बारिश व बर्फबारी होने का भी अनुमान है. इसको देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. इसमें जिलावासियों को अगाह किया गया है कि खराब मौसम में ट्रेकिंग न करें. साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाना खतरनाक हो सकता है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू मनाली लाहौल में बर्फबारी का दौर जारी, पर्यटकों के खिले चेहरे

लोग गर्म कपड़े पहनें और भीगने से बचें. यही नहीं, पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों, गैर-सरकारी संगठनों, ट्रेकर्स एवं पैदल यात्रियों से अपील की गई है कि लोगों को इस संबंध में जागरूक करें. उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के चलते जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. उन्होंने जिलेवासियों से एहतियात बरतने की अपील की है. साथ ही पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को पर्यटकों की सुरक्षा का ध्यान रखने का आह्वान भी किया है. बहरहाल, जिले की चोटियों पर हुई बर्फबारी से निचले क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है.(Snowfall in Bharmour) (Snowfall in Pangi) (Snowfall in Chamba)

ये भी पढ़ें: किन्नौर में बर्फबारी, तापमान शून्य से पार, सैलानियों को एडवाइजरी जारी

पांगी-भरमौर की पहाड़ियों पर ताजा बर्फबारी.

भरमौर: जिला चंबा में बीते 24 घंटों से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. जिससे पूरे जिले में ठंड बढ़ गई है. वहीं, जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर व पांगी की पहाड़ों पर ताजा हिमपात दर्ज हुआ है. इसके अतिरिक्त पर्यटन स्थल खज्जियार व डलहौजी सहित उपमंडल चुराह व सलूणी के ऊपरी पहाड़ों पर भी देर रात हुई बर्फबारी से समूचा जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है. (Fresh snowfall in Bharmour and Pangi)

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुरूप गुरुवार दोपहर बाद शाम से ही जिले के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर आरंभ हो गया था. देखते ही देखते मौसम ने रौद्र रूप धारण कर लिया. अब तक जिले की पांगी घाटी पूर्ण रूप से बर्फ से लद चुकी है. वहीं, साच दर्रे पर दो फुट से अधिक ताजा हिमपात हो चुका है. इसके अतिरिक्त मणिमहेश कैलाश, चौबिया, कुगति, जोत, लक्कड़मंडी में भी हिमपात का दौर जारी है.

Fresh snowfall in Pangi Bharmour.
भरमौर में ताजा बर्फबारी की तस्वीर.

जिला मुख्यालय चंबा के साथ लगते पहाड़ों ने भी बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. जिससे ठिठुरन भी बढ़ गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को दिनभर मौसम खराब रहने की संभावना है. इस दौरान जिले में भारी बारिश व बर्फबारी होने का भी अनुमान है. इसको देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. इसमें जिलावासियों को अगाह किया गया है कि खराब मौसम में ट्रेकिंग न करें. साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाना खतरनाक हो सकता है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू मनाली लाहौल में बर्फबारी का दौर जारी, पर्यटकों के खिले चेहरे

लोग गर्म कपड़े पहनें और भीगने से बचें. यही नहीं, पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों, गैर-सरकारी संगठनों, ट्रेकर्स एवं पैदल यात्रियों से अपील की गई है कि लोगों को इस संबंध में जागरूक करें. उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के चलते जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. उन्होंने जिलेवासियों से एहतियात बरतने की अपील की है. साथ ही पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को पर्यटकों की सुरक्षा का ध्यान रखने का आह्वान भी किया है. बहरहाल, जिले की चोटियों पर हुई बर्फबारी से निचले क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है.(Snowfall in Bharmour) (Snowfall in Pangi) (Snowfall in Chamba)

ये भी पढ़ें: किन्नौर में बर्फबारी, तापमान शून्य से पार, सैलानियों को एडवाइजरी जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.