ETV Bharat / state

चंबा में वन विभाग और स्थानीय लोगों में झगड़ा, चली गोलियां

सालवीं गांव में देर रात वन विभाग द्वारा छापेमारी के दौरान गोली चलने का मामला सामने आया है. इस दौरान एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हुआ है. घायल व्यक्ति का आरोप है कि वन विभाग ने जबरन उसके घर में घुसकर उसके साथ मार-पीट की और साथ ही उस पर गोली भी चलाईं.

author img

By

Published : Aug 9, 2020, 1:26 PM IST

Jaan Mohammad
जान मोहम्मद

चंबा: जिला मुख्यालय में साहू क्षेत्र के सालवीं गांव में देर रात वन विभाग द्वारा छापेमारी के दौरान गोली चलने का मामला सामने आया है. इस दौरान एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हुआ है. घायल को इलाज के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया गया है.

घायल व्यक्ति का आरोप है कि वन विभाग ने जबरन उसके घर में घुसकर उसके साथ मार-पीट की और साथ ही उस पर गोली भी चलाई लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी कि उस गोली से बच गया. पीड़ित का आरोप है कि वन विभाग के अधिकारियों ने उसे लाठी से भी पीटा है.

वीडियो

वहीं, दूसरी तरफ वन विभाग के अधिकारियों ने फोन पर कहा कि गश्त के दौरान उन्हें व्यक्ति के पास देवदार की लकड़ी के स्लीपर होने की सूचना मिली थी. शक के आधार पर उसके घर में छापेमारी की गई. उस दौरान उसके घर वालों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला कर दिया. इसी के चलते उन्होंने अपने बचाव में यह दो गोली फायर कर दी थी.

इस मामले में वन विभाग के अधिकारी को भी चोटें आई हैं. इसके चलते वन विभाग के अधिकारी को भी चंबा मेडिकल कॉलेज से पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है. हालांकि, सामने आकर अभी तक वन विभाग के अधिकारियों ने कुछ नहीं कहा है.

अधिकारियों ने फोन पर बताया कि वन विभाग के अधिकारियों के साथ पहले भी मारपीट की घटनाएं हुई हैं. उन को देखते हुए सरकार ने उन्हें लाइसेंस दिए हैं, ताकि वे अपने बचाव कर सकें. इसी के चलते उन्होंने अपने बचाव के लिए गोली चलाई.

वहीं, इस मामले में घायल व्यक्ति ने वन विभाग के अधिकारियों पर उसके घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उसके पास देवदार लकड़ी के स्लीपर होने के बेबुनियाद इल्जाम लगाए जा रहे हैं. इस पर घायल व्यक्ति ने सरकार से आग्रह किया कि इस मामले पर वन अधिकारियों के गलत करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

वहीं, दूसरी ओर पीड़ित जान मोहम्मद का कहना है कि रात करीब ग्यारह बजे अपने घर में सोया था. तभी अचानक वन विभाग की टीम मौके पर आई और घर पर देवदार के स्लीपर होने की बात कहने लगी. व्यक्ति के स्लीपर की बात नकारने पर अधिकारियों ने धक्का मुक्की भी की है, जिसके बाद उन्होंने गोली चलाई. इसके कारण दोनों बाजुएं फेक्चर हो गई हैं.

वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा ने बताया कि देर रात साहो क्षेत्र के सालवी गांव में गोली चलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने पर एक पिस्टल और दो खाली कारतूस बरामद किए गए हैं. साथ ही वहां पर एक लाठी भी बरामद की है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष अपना बयान दे रहे हैं, लेकिन अभी मामले की जांच की जा रही है

रमन शर्मा ने बताया कि अभी मामले के बारे में जानकारी नहीं दी जा सकती है. घायल व्यक्ति की मेडिकल जांच रिपोर्ट के बाद ही अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: चंबा में वन विभाग की टीम पर हमला, बीओ को किया लहूलुहान

चंबा: जिला मुख्यालय में साहू क्षेत्र के सालवीं गांव में देर रात वन विभाग द्वारा छापेमारी के दौरान गोली चलने का मामला सामने आया है. इस दौरान एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हुआ है. घायल को इलाज के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया गया है.

घायल व्यक्ति का आरोप है कि वन विभाग ने जबरन उसके घर में घुसकर उसके साथ मार-पीट की और साथ ही उस पर गोली भी चलाई लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी कि उस गोली से बच गया. पीड़ित का आरोप है कि वन विभाग के अधिकारियों ने उसे लाठी से भी पीटा है.

वीडियो

वहीं, दूसरी तरफ वन विभाग के अधिकारियों ने फोन पर कहा कि गश्त के दौरान उन्हें व्यक्ति के पास देवदार की लकड़ी के स्लीपर होने की सूचना मिली थी. शक के आधार पर उसके घर में छापेमारी की गई. उस दौरान उसके घर वालों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला कर दिया. इसी के चलते उन्होंने अपने बचाव में यह दो गोली फायर कर दी थी.

इस मामले में वन विभाग के अधिकारी को भी चोटें आई हैं. इसके चलते वन विभाग के अधिकारी को भी चंबा मेडिकल कॉलेज से पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है. हालांकि, सामने आकर अभी तक वन विभाग के अधिकारियों ने कुछ नहीं कहा है.

अधिकारियों ने फोन पर बताया कि वन विभाग के अधिकारियों के साथ पहले भी मारपीट की घटनाएं हुई हैं. उन को देखते हुए सरकार ने उन्हें लाइसेंस दिए हैं, ताकि वे अपने बचाव कर सकें. इसी के चलते उन्होंने अपने बचाव के लिए गोली चलाई.

वहीं, इस मामले में घायल व्यक्ति ने वन विभाग के अधिकारियों पर उसके घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उसके पास देवदार लकड़ी के स्लीपर होने के बेबुनियाद इल्जाम लगाए जा रहे हैं. इस पर घायल व्यक्ति ने सरकार से आग्रह किया कि इस मामले पर वन अधिकारियों के गलत करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

वहीं, दूसरी ओर पीड़ित जान मोहम्मद का कहना है कि रात करीब ग्यारह बजे अपने घर में सोया था. तभी अचानक वन विभाग की टीम मौके पर आई और घर पर देवदार के स्लीपर होने की बात कहने लगी. व्यक्ति के स्लीपर की बात नकारने पर अधिकारियों ने धक्का मुक्की भी की है, जिसके बाद उन्होंने गोली चलाई. इसके कारण दोनों बाजुएं फेक्चर हो गई हैं.

वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा ने बताया कि देर रात साहो क्षेत्र के सालवी गांव में गोली चलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने पर एक पिस्टल और दो खाली कारतूस बरामद किए गए हैं. साथ ही वहां पर एक लाठी भी बरामद की है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष अपना बयान दे रहे हैं, लेकिन अभी मामले की जांच की जा रही है

रमन शर्मा ने बताया कि अभी मामले के बारे में जानकारी नहीं दी जा सकती है. घायल व्यक्ति की मेडिकल जांच रिपोर्ट के बाद ही अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: चंबा में वन विभाग की टीम पर हमला, बीओ को किया लहूलुहान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.