ETV Bharat / state

हिमाचल घाटे में चल रहीं उचित मूल्य की दुकानें होंगी बंद, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री ने दिया ये आश्वासन

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की घाटे में चल रही उचित मूल्य की दुकानें बंद नहीं होगी. राजिंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार किसी भी सरकारी राशन के डिपो को बंद नहीं करेगी. जो डिपो जहां पर हैं, वहीं उसको संचालित किया जाएगा.

food supply minister rajinder garg
चंबा दौरे पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 8:24 PM IST

चंबा: खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने भटियात विधानसभा क्षेत्र के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की घाटे में चल रही उचित मूल्य की दुकानें बंद नहीं होगी. इनमें आवश्यक खाद्यान्न सामग्री की आपूर्ति पहले जैसे ही जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि जो कॉरपोरेशन द्वारा संचालित डिपो है जिनमें कॉरपोरेशन के कर्मचारी कार्यरत हैं, वे डिपो घाटे में चल रहे हैं. इन डिपुओं से कर्मचारियों को हटाने का निर्णय लिया गया है, लेकिन किसी भी प्रकार से प्रदेश में डिपो बंद नहीं होंगे.

राजिंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार किसी भी सरकारी राशन के डिपो को बंद नहीं करेगी. जो डिपो जहां पर हैं, वहीं उसको संचालित किया जाएगा. केवल वहां के कर्मचारियों को विभाग में समायोजित किया जाएगा और स्थानीय लोगों को डिपो का संचालन करने के लिए भी नियुक्त किया जाएगा. ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि डिपो से लोगों को राशन मिलना बंद नहीं होगा पहले की तरह यथावत राशन मिलता रहेगा.

इस मौके पर भाटियात विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम जरियाल ने उन्हें सम्मानित भी किया और क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू करवाया. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले खाद्य आपूर्ति मंत्री ने मौके पर लोगों की समस्याएं भी सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जल्द निराकरण के भी निर्देश जारी किए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के इतिहास में जल शक्ति विभाग की पहली चीफ इंजीनियर बनी अंजू शर्मा

चंबा: खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने भटियात विधानसभा क्षेत्र के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की घाटे में चल रही उचित मूल्य की दुकानें बंद नहीं होगी. इनमें आवश्यक खाद्यान्न सामग्री की आपूर्ति पहले जैसे ही जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि जो कॉरपोरेशन द्वारा संचालित डिपो है जिनमें कॉरपोरेशन के कर्मचारी कार्यरत हैं, वे डिपो घाटे में चल रहे हैं. इन डिपुओं से कर्मचारियों को हटाने का निर्णय लिया गया है, लेकिन किसी भी प्रकार से प्रदेश में डिपो बंद नहीं होंगे.

राजिंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार किसी भी सरकारी राशन के डिपो को बंद नहीं करेगी. जो डिपो जहां पर हैं, वहीं उसको संचालित किया जाएगा. केवल वहां के कर्मचारियों को विभाग में समायोजित किया जाएगा और स्थानीय लोगों को डिपो का संचालन करने के लिए भी नियुक्त किया जाएगा. ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि डिपो से लोगों को राशन मिलना बंद नहीं होगा पहले की तरह यथावत राशन मिलता रहेगा.

इस मौके पर भाटियात विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम जरियाल ने उन्हें सम्मानित भी किया और क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू करवाया. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले खाद्य आपूर्ति मंत्री ने मौके पर लोगों की समस्याएं भी सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जल्द निराकरण के भी निर्देश जारी किए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के इतिहास में जल शक्ति विभाग की पहली चीफ इंजीनियर बनी अंजू शर्मा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.