चंबा: प्रदेश के पहाड़ी जिलों में सेब के पेड़ों पर फूल निकलने शुरू हो गए हैं. जिला चंबा के तीसा, सलूणी, डल्हौजी, भरमौर सहित कई इलाकों में भी इन दिनों समय से पहले फूल खिल रहे हैं जिससे बागवान काफी खुश हैं.बता दें कि इस साल प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी हुई और बागवानों के सेब के बगीचों के लिए ये बर्फबारी अच्छी साबित हुई है. वहीं दूसरी तरफ बागवानों को बर्फबारी के बाद अब फूल खिलने से आने वाले समय में फसल दोगनी होने की उम्मीद है.
जिले के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में बागवान इसी फसल पर निर्भर रहते हैं और पूरा साल अपने बागीचों में काम करते हैं. वहीं, बागवानों का कहना है कि इस बार समय से पहले सेब के पेड़ों पर फूल आने शुरू हुए हैं. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में फसल बहुत बेहतर हो सकती है.