ETV Bharat / state

सेब के पेड़ों पर फूल निकलना शुरू, बर्फबारी से बागवानों को अच्छी पैदावार की उम्मीद

प्रदेश के पहाड़ी जिलों में सेब के पेड़ों पर फूल निकलने शुरू हो गए हैं. जिला चंबा के तीसा, सलूणी, डल्हौजी, भरमौर सहित कई इलाकों में भी इन दिनों समय से पहले फूल खिल रहे हैं जिससे बागवान काफी खुश हैं.

apple trees
author img

By

Published : Mar 16, 2019, 2:24 PM IST

चंबा: प्रदेश के पहाड़ी जिलों में सेब के पेड़ों पर फूल निकलने शुरू हो गए हैं. जिला चंबा के तीसा, सलूणी, डल्हौजी, भरमौर सहित कई इलाकों में भी इन दिनों समय से पहले फूल खिल रहे हैं जिससे बागवान काफी खुश हैं.बता दें कि इस साल प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी हुई और बागवानों के सेब के बगीचों के लिए ये बर्फबारी अच्छी साबित हुई है. वहीं दूसरी तरफ बागवानों को बर्फबारी के बाद अब फूल खिलने से आने वाले समय में फसल दोगनी होने की उम्मीद है.

apple trees
apple trees

जिले के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में बागवान इसी फसल पर निर्भर रहते हैं और पूरा साल अपने बागीचों में काम करते हैं. वहीं, बागवानों का कहना है कि इस बार समय से पहले सेब के पेड़ों पर फूल आने शुरू हुए हैं. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में फसल बहुत बेहतर हो सकती है.

चंबा: प्रदेश के पहाड़ी जिलों में सेब के पेड़ों पर फूल निकलने शुरू हो गए हैं. जिला चंबा के तीसा, सलूणी, डल्हौजी, भरमौर सहित कई इलाकों में भी इन दिनों समय से पहले फूल खिल रहे हैं जिससे बागवान काफी खुश हैं.बता दें कि इस साल प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी हुई और बागवानों के सेब के बगीचों के लिए ये बर्फबारी अच्छी साबित हुई है. वहीं दूसरी तरफ बागवानों को बर्फबारी के बाद अब फूल खिलने से आने वाले समय में फसल दोगनी होने की उम्मीद है.

apple trees
apple trees

जिले के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में बागवान इसी फसल पर निर्भर रहते हैं और पूरा साल अपने बागीचों में काम करते हैं. वहीं, बागवानों का कहना है कि इस बार समय से पहले सेब के पेड़ों पर फूल आने शुरू हुए हैं. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में फसल बहुत बेहतर हो सकती है.




स्पेशल रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी ज़िलों में सेब के पेड़ों पे फूल निकलने शुरू हो गए हैं जिसके चलते बागवां काफी खुश दिखाई दे रहे है , हिमाचल प्रदेश के चम्बा ज़िला के तीसा सलूणी डल्हौजी भरमौर सहित कई इलाकों में इन दिनों समय से पहले फूल सेब के पेड़ोँ पे आने से बागवान गदगद दिखाई दे रहे है ,जाहिर सी बात हैं इस साल रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी होने से जहाँ एक तरफ बागवानों के सेब के बगीचों के लिए ये बर्फ़बारी अछि साबित हुई तो वहिं दूसरी तरफ बर्फबारी के बाद अब फूल खिलने से आने वाले समय में फसल दुगनी होने की आस बागवानों को बंध दी गयी हैं , आपको बताते चले चम्बा ज़िला के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में बागवान इसी फसल पे निर्भत रहते है और पूरा साल अपने बागीचों में काम करते है ऐसे ।इ अगर फसल अछो होती हैं तो बागवान तो खुश होते ही है लेकिन ख़ुशी दुगनी उनके परिवार के चहेरों में देखते बनती हैं ,। अगर जिस तरह समय से पहले फूल सेब के पेड़ोँ पे आये है अगर ऐसी ही फसल होती है तो बागवानों को बल्ले बल्ले होने वाली हैं ।

क्या कहते है बागवान ।
वहिं दूसरी और चम्बा ज़िला के बागवानों का कहना है की इस बार समय से पहले सेब कें पेड़ोँ पे फूल आने शुरू हुए हैं और इससे उम्मीद बंधी है कि आने वाले समय में फसल बेहो अछो हो सकती है ,
बागवानों की बाईट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.