ETV Bharat / state

ग्लेशियर ने घंटों रोके रखा रावी नदी का प्रवाह, लोगों में खौफ

author img

By

Published : Mar 15, 2020, 11:42 PM IST

जिला मुख्यालय चंबा से करीब 80 किलोमीटर दूर घड़ोह नाला में आए ग्लेशियर से घंटों रावी नदी का प्रवाह थमा रहा. घंटों बाद रावी नदी का बहाव शुरू हुआ. वहीं, ग्लेशियर के कारण न्याग्रां रोड पर भी वाहनों के पहिए कुछ समय के लिए थमे रहे.

flow of ravi river stopped due to glacier
ग्लेशियर ने घंटों रोके रखा रावी नदी का प्रवाह

चंबाः जिला मुख्यालय चंबा से करीब 80 किलोमीटर दूर घड़ोह नाला में आए ग्लेशियर से घंटों रावी नदी का प्रवाह थमा रहा. बाद में ग्लेशियर के बीच से ही पानी ने निकलने के लिए जगह बनाई और तब जाकर रावी का बहाव शुरू हुआ. वहीं ग्लेशियर के कारण न्याग्रां रोड़ पर भी वाहनों के पहिए कुछ समय के लिए थमे रहे.

जानकारी के अनुसार भरमौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत न्याग्रां के तहत आने वाले घड़ोह नाला में शनिवार रात विशालकाय ग्लेशियर आ गया. ग्लेशियर की स्पीड इतनी अधिक थी कि वन संपदा के साथ साथ रावी नदी को चीरता हुआ यह आर पार हो गया. जिस वक्त ग्लेशियर आया, उस दौरान जोरदार आवाजों के साथ यह नीचे की तरफ निकल गया.

वीडियो.

ग्रामीणों की मानें तो इतना बड़ा ग्लेशियर पहली मर्तबा इस नाले में देखा गया है. गनीमत रहा कि रात के समय ग्लेशियर आया, अन्यथा यहां जानी नुकसान भी उठाना पड़ सकता था. क्योंकि दिन के समय न्याग्रां सड़क पर वाहनों समेत लोगों की आवाजाही भी रहती है.

ये भी पढे़ंः कोरोना वायरस को लेकर कांगड़ा में धारा 144 लागू

चंबाः जिला मुख्यालय चंबा से करीब 80 किलोमीटर दूर घड़ोह नाला में आए ग्लेशियर से घंटों रावी नदी का प्रवाह थमा रहा. बाद में ग्लेशियर के बीच से ही पानी ने निकलने के लिए जगह बनाई और तब जाकर रावी का बहाव शुरू हुआ. वहीं ग्लेशियर के कारण न्याग्रां रोड़ पर भी वाहनों के पहिए कुछ समय के लिए थमे रहे.

जानकारी के अनुसार भरमौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत न्याग्रां के तहत आने वाले घड़ोह नाला में शनिवार रात विशालकाय ग्लेशियर आ गया. ग्लेशियर की स्पीड इतनी अधिक थी कि वन संपदा के साथ साथ रावी नदी को चीरता हुआ यह आर पार हो गया. जिस वक्त ग्लेशियर आया, उस दौरान जोरदार आवाजों के साथ यह नीचे की तरफ निकल गया.

वीडियो.

ग्रामीणों की मानें तो इतना बड़ा ग्लेशियर पहली मर्तबा इस नाले में देखा गया है. गनीमत रहा कि रात के समय ग्लेशियर आया, अन्यथा यहां जानी नुकसान भी उठाना पड़ सकता था. क्योंकि दिन के समय न्याग्रां सड़क पर वाहनों समेत लोगों की आवाजाही भी रहती है.

ये भी पढे़ंः कोरोना वायरस को लेकर कांगड़ा में धारा 144 लागू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.