चंबा: पूरे हिमाचल प्रदेश में आज से कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है जिसके चलते चंबा जिला में भी कोरोना कर्फ्यू को लेकर जिला प्रशासन सड़कों पर दिखाई दिया. चंबा के डीसी ने बाजार का दौरा करते हुए हालात का जायजा लिया और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक किया.
बता दें कि चंबा जिला में कोरोना कर्फ्यू का आज पहला दिन है और ऐसे में जिला प्रशासन पूरी एहतियात बरत रहा है और लोगों को कोरोना कर्फ्यू के बारे जानकारी देता हुआ दिखाई दे रहा है, हालांकि बाजार में कुछ ऐसी दुकानें भी खुली हुई थी जिन्हें जिला प्रशासन ने बंद करवाया.
बता दें कि कोरोना कर्फ्यू के बीच लोगों ने वह दुकानें भी खोल रखी थी जिन्हें जिला प्रशासन ने बंद रखने को कहा था. हालांकि कुछ दुकानों को चेतावनी के बाद बंद करवाया गया है जिला प्रशासन के इस बात को लेकर पूरी सख्ती दिखा रहा है और ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने के लिए कहा गया हैस ताकि कोरोनावायरस की चेन को तोड़ा जा सके.
जिले में धारा 144 लागू
कोरोना कर्फ्यू का आज पहला दिन है और इसी के चलते चंबा जिला प्रशासन ने भी धारा 144 लागू करने के साथ ही एक जगह 4 से अधिक लोगों को इकट्ठा होने की मनाही की है. हालांकि जिला प्रशासन बाजार में जाकर खुद स्थिति का जायजा ले रहा है ताकि लोगों को भी कोरोनावायरस से जागरूक करने का प्रयास किया जा सके. बता दें कि जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस के जवान भी इस पूरे मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं और अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दे रहे हैं.
क्या कहना है चंबा के डीसी का
वहीं, दूसरी ओर चंबा के डीसी दुनीचंद राणा का कहना है कि आज कोरोना कर्फ्यू का पहला दिन है और लोग इसका पालन करते हुए दिखाई दे रहे हैं हालांकि हमारा प्रयास है कि लोग सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें और हो सके तो अधिक से अधिक अपने घरों पर रहे ताकि इस चेन को तोड़ने का हम प्रयास कर सकें. साथ में कहा कि लोगों से उम्मीद करते हैं कि कर्फ्यू का सही तरीके से पालन करेंगे और अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू, नियमों की अवहेलना करने पर होगी सख्त कार्रवाई