चंबा: चंबा जिला की सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल डलहौजी के मशहूर कैफे में बुधवार रात भयंकर आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते कैफे जलकर राख हो गया. वहीं, कैफे के साथ लगती तीन दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं.
इस अग्निकांड में लगभग दो करोड़ से अधिक की संपत्ति स्वाहा हो गई. बुधवार रात 12 बजे के करीब लगी इस आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. कुछ ही वक्त के भीतर आग ने ऐसा विकराल रूप धारण कर लिया कि हर कोई आग के तांडव के आगे बेबस नजर आ रहा था. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग सब कुछ अपने आगोश में ले चुकी थी.
एसडीएम डलहौजी डॉ. मुरारी लाल का कहना है कि आग लगने से काफी नुकसान हुआ है. इसके लिए एक टीम गठित की गई है, जो अपनी रिपोर्ट प्रशासन को जल्द ही सौंप देगी और इसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि डलहौजी कैफे साल भर पर्यटकों से भरा रहता था.