ETV Bharat / state

जयराम सरकार उठाएगी निशा के उपचार का खर्च, मदद के लिए लोगों ने भी आगे बढ़ाए हाथ - Kidney disease

मंजलाण गांव के बाबू राम की बेटी निशा किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रही है. विधायक बिक्रम ने परिजनों को हर संभव मदद देने का ऐलान किया है. उपचार का खर्च हिमाचल प्रदेश सरकार उठाएगी.

निशा
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 8:25 AM IST

चंबा: जिला में बगढार पंचायत के मंजलाण गांव के बाबू राम की बेटी निशा किडनी की गंभीर बिमारी से जूझ रही हैं. मेहनत मजदूरी से परिवार का भरण-पोषण कर रहे बाबू राम में इतना सामर्थ्य नहीं है कि वह बेटी निशा के ईलाज के लिए लाखों रुपये का प्रबंध कर सके. निशा के इलाज में 15 से 20 लाख रुपये लगेंगे और मेहनत मजदूरी से परिवार का भरण-पोषण कर रहे बाबू राम के लिए इतने रुपये का प्रबंध करना नामुमकिन है. इसलिए बेटी के पिता उसकी जान बचाने के लिए दर दर भटक रहे हैं लेकिन बाबू राम के लिए एक अच्छी खबर आई है. प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि निशा के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी.

मंजलाण गांव, किडनी की गंभीर बिमारी
पंचायत ने परिवार की सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं

वहीं विधायक बिक्रम ने इस मामले पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार से बात कर निशा के परिजनों को हर संभव मदद देने का वायदा किया है. उन्होंने कहा कि निशा के उपचार का सारा खर्च हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा.

ये भी पढ़े: एक बूटा बेटी के नाम: घर में गूंजेगी बेटी की किलकारी, धरती मां की कोख में रोपी जाएगी हरियाली

मामला जब सोशल मीडिया में सामने आने के बाद लोग भी सहायता देने को तैयार हो रहे हैं.

चंबा: जिला में बगढार पंचायत के मंजलाण गांव के बाबू राम की बेटी निशा किडनी की गंभीर बिमारी से जूझ रही हैं. मेहनत मजदूरी से परिवार का भरण-पोषण कर रहे बाबू राम में इतना सामर्थ्य नहीं है कि वह बेटी निशा के ईलाज के लिए लाखों रुपये का प्रबंध कर सके. निशा के इलाज में 15 से 20 लाख रुपये लगेंगे और मेहनत मजदूरी से परिवार का भरण-पोषण कर रहे बाबू राम के लिए इतने रुपये का प्रबंध करना नामुमकिन है. इसलिए बेटी के पिता उसकी जान बचाने के लिए दर दर भटक रहे हैं लेकिन बाबू राम के लिए एक अच्छी खबर आई है. प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि निशा के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी.

मंजलाण गांव, किडनी की गंभीर बिमारी
पंचायत ने परिवार की सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं

वहीं विधायक बिक्रम ने इस मामले पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार से बात कर निशा के परिजनों को हर संभव मदद देने का वायदा किया है. उन्होंने कहा कि निशा के उपचार का सारा खर्च हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा.

ये भी पढ़े: एक बूटा बेटी के नाम: घर में गूंजेगी बेटी की किलकारी, धरती मां की कोख में रोपी जाएगी हरियाली

मामला जब सोशल मीडिया में सामने आने के बाद लोग भी सहायता देने को तैयार हो रहे हैं.

Intro:
अजय शर्मा, चंबा
गरीबी की बेड़ियों में जकड़े बावू राम को बेटी की गंभीर बिमारी ने तोड़ कर रख दिया। घर में दो वक्त की रोटी के जुगाड़ की चिंता है, तो किडनी की बिमारी से जूझ रही नौजवान बेटी को नया जीवन देने वाले मसीहा का। घर की परिस्थितियां ऐसी है कि बेटी के ईलाज के लिए लाखों रूपयों का प्रबंध होना मुमकिन नहीं। लिहाजा इसी चिंता में डूबे बावू राम के लिए बुधवार का दिन एक उम्मीद की किरण लेकर आया, जब स्थानीय विधायक तक पहुंचे मामले के बाद हिमाचल सरकार द्धारा बेटी के उपचार का सारा खर्च उठाने का एलान कर दिया। हांलाकि सोशल मीडिया पर गरीब परिवार की चंबा की जनता ने फरियाद भी सुन ली और मदद के लिए एक साथ कई हाथ भी उठ चुके है। लेकिन इन सब के बीच भटियात के विधायक विक्रम जरयाल की संवेदनशीलता ने एक गरीब पिता की उम्मीद को भी जिंदा कर दिया है।
Body:दरअसल विकास खंड भट्टियात की बगढार पंचायत के मंजलाण गांव की निशा किडनी की गंभीर बिमारी से जूझ रही है। जिसके ईलाज के लिए 15 से 20 लाख के करीब का खर्चा आना है। मेहनत मजदूरी से परिवार का भरण-पोषण कर रहे पिता बाबू राम की इतने सामर्थ्य नहीं कि महंगे ईलाज़ पर लाखों खर्च सके । सोशल मीडिया पर मामला सामने आने पर लोगों ने परिवार की सहायता के लिए मुहिम भी छेड़ रखी है और मदद के दिए लगातार अपील भी की जा रही है। इस सब के बीच गरीब परिवार के लिए बिक्रम जरयाल एक बड़ी उम्मीद बनकर सामने आए है। विधायक ने बताया कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर तथा स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार से बात की है तथा निशा के उपचार पर आने वाला सारा खर्च प्रदेश सरकार के उठाने की बात कही है। जरयाल ने निशा के परिजनों से भी बात कर हर सम्भव मदद का वायदा किया है। Conclusion:बहरहाल विधायक के वायदे ने गरीब पिता को बेटी का जल्द उपचार होने की आस भी पैदा कर दी। वहीं दूसरी ओर गरीब परिवार की सहायता के लिए सोशल मीडिया पर भी मदद मांगी जा रही है। वहीं पंचायत भी इस मुहिम में जुटी हुई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.