ETV Bharat / state

भरमौर में बिजली सेवा फिर हुई बाधित, विभाग को नहीं पता कब दूर होगा 'अंधेरा' - Electricity service disrupted in bharmour

भरमौर में 33-केवी लाईन खराब होने से दर्जनों पंचायतों में भी ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई है. बिजली विभाग के सहायक अभियंता ने कहा कि सेवा को शुरू करने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन बिजली बहाली को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.

Electricity service disrupted in bharmour chamba
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 11:34 PM IST

चंबाः जिला के भरमौर में बिजली की 33-केवी लाईन बाधित होने के कारण समूचा उपमंडल भरमौर अंधेरे में डूब गया है. साथ ही भरमौर विस क्षेत्र के तहत आने वाले गैर जनजातीय क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों में भी ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई है. बहरहाल बिजली विभाग हजारों लोगों को राहत देने का प्रयास में लगा हुआ है.

जानकारी के अनुसार धरवाला से गरोला के बीच 33-केवी लाईन में अर्थशार्ट होने से रविवार दोपहर बाद अचानक समूचे भरमौर में बिजली सेवा बाधित हो गई है. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब भरमौर उपमंडल में बिजली गुल हो गई हो. यहां पर अक्सर 33-केवी लाईन में तकनीकी खराबी आ जाती है. जिस कारण लोग अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हो जाते हैं.

Electricity service disrupted in bharmour chamba
भरमौर में 33 केवी लाईन खराब

भरमौर उपमंडल में बिजली विभाग के सहायक अभियंता विक्रम शर्मा का कहना है कि लाईन में अर्थशार्ट होने से दिक्कत आई है. फॉल्ट ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. बिजली बहाली को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.

चंबाः जिला के भरमौर में बिजली की 33-केवी लाईन बाधित होने के कारण समूचा उपमंडल भरमौर अंधेरे में डूब गया है. साथ ही भरमौर विस क्षेत्र के तहत आने वाले गैर जनजातीय क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों में भी ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई है. बहरहाल बिजली विभाग हजारों लोगों को राहत देने का प्रयास में लगा हुआ है.

जानकारी के अनुसार धरवाला से गरोला के बीच 33-केवी लाईन में अर्थशार्ट होने से रविवार दोपहर बाद अचानक समूचे भरमौर में बिजली सेवा बाधित हो गई है. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब भरमौर उपमंडल में बिजली गुल हो गई हो. यहां पर अक्सर 33-केवी लाईन में तकनीकी खराबी आ जाती है. जिस कारण लोग अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हो जाते हैं.

Electricity service disrupted in bharmour chamba
भरमौर में 33 केवी लाईन खराब

भरमौर उपमंडल में बिजली विभाग के सहायक अभियंता विक्रम शर्मा का कहना है कि लाईन में अर्थशार्ट होने से दिक्कत आई है. फॉल्ट ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. बिजली बहाली को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.

Intro:अजय शर्मा, चंबा
बिजली की 33 केवी लाईन में फाल्ट से समूचा उपमंडल भरमौर अंधेरे में डूब गया है। साथ ही भरमौर विस क्षेत्र के तहत आने वाले गैर जनजातीय क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों में भी ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई है। बहरहाल बिजली विभाग क्षेत्र मे हजारों उपभोक्ताओं को राहत देने का प्रयास कर रहा है।
Body:जानकारी के अनुसार धरवाला से गरोला के बीच 33 केवी लाईन में अर्थशार्ट होने से रविवार दोपहर बाद अचानक समूचे भरमौर उपमंडल में बिजली की आंख-मिचौनी शुरू हो गई। जिसके कुछ समय बाद बिजली गुल होने से रात साढ़े आठ बजे तक भी पूरे उपमंडल में अंधेरा छाया हुआ है। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब भरमौर उपमंडल में बिजली गुल हो गई हो। यहां पर अक्सर 33 केवी लाईन में तकनीकी खराबी आ जाती है। जिस कारण उपभोक्ताओं को अंधेरे में रहने के लिए मजबूर होना पड़ता है। Conclusion:वहीं भरमौर उपमंडल में बिजली विभाग के सहायक अभियंता विक्रम शर्मा का कहना है कि लाईन में अर्थशार्ट होने से दिक्कत आई है। फाल्ट ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। बिजली बहाली को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। फिलवक्त प्रयास जारी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.