चंबाः जिला के भरमौर में बिजली की 33-केवी लाईन बाधित होने के कारण समूचा उपमंडल भरमौर अंधेरे में डूब गया है. साथ ही भरमौर विस क्षेत्र के तहत आने वाले गैर जनजातीय क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों में भी ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई है. बहरहाल बिजली विभाग हजारों लोगों को राहत देने का प्रयास में लगा हुआ है.
जानकारी के अनुसार धरवाला से गरोला के बीच 33-केवी लाईन में अर्थशार्ट होने से रविवार दोपहर बाद अचानक समूचे भरमौर में बिजली सेवा बाधित हो गई है. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब भरमौर उपमंडल में बिजली गुल हो गई हो. यहां पर अक्सर 33-केवी लाईन में तकनीकी खराबी आ जाती है. जिस कारण लोग अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हो जाते हैं.
भरमौर उपमंडल में बिजली विभाग के सहायक अभियंता विक्रम शर्मा का कहना है कि लाईन में अर्थशार्ट होने से दिक्कत आई है. फॉल्ट ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. बिजली बहाली को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.