ETV Bharat / state

उपभोक्ताओं पर 4 करोड़ का बिजली बिल बकाया, नोटिस के बाद भी नहीं टूटी नींद - Electricity department chamba news

चंबा में उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का करीब चार करोड़ रुपये का बिल बकाया है. बिजली विभाग चंबा के अधिशासी अभियंता पवन शर्मा ने कहा कि बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी उपभोक्ता अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभा पा रहे हैं. हमें मजबूरन कानूनी कार्रवाई करनी होगी.

Electricity department chamba
बिजली विभाग चंबा
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 6:41 PM IST

चंबा: जिला चंबा में उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का करीब चार करोड़ रुपये का बिल बकाया है. बीते एक साल से उपभोक्ताओं ने बिल चुकाने की जहमत नहीं उठाई है. जिसके चलते बिजली विभाग को भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.

हालांकि बिजली विभाग ने कई बार इन्हें नोटिस भी जारी किया है, लेकिन उन्होंने नोटिस का जवाब देना भी मुनासिब नहीं समझा. अब बिजली विभाग ने मास्टर प्लान तैयार किया है और जल्द ही ऐसे उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर सकता है.

वीडियो.

बिजली विभाग चंबा के अधिशासी अभियंता पवन शर्मा का कहना है कि चंबा मंडल के तहत छह उपमंडल आते हैं. जहां सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ताओं पर बिजली बिल बकाया हैं, लेकिन बार-बार उन्हें नोटिस देने के बावजूद भी यह उपभोक्ता अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभा पा रहे हैं.

बता दें कि जुलाई माह में यह बकाया राशि तीन करोड़ थी. अब लगभग तीन महिनों बाद यह राशि बढ़ कर चार करोड़ हो गई है. हालांकि बीते समय में लॉकडाउन के चलते लोग बिजली के बिल जमा नहीं करवा पा रहे थे, लेकिन अब काफी हद तक स्थिति सामान्य हो चुकी है. बावजूद इसके लोग अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं.

पढ़ें: कोरोना से मौत के चिंताजनक आंकड़े, अस्पताल पहुंचने में देरी बनी मौत की वजह

पढ़ें: चौपाल पुलिस स्टेशन ने बढ़ाई हिमाचल पुलिस की शान, देश के टॉप-10 थानों में मिला स्थान

चंबा: जिला चंबा में उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का करीब चार करोड़ रुपये का बिल बकाया है. बीते एक साल से उपभोक्ताओं ने बिल चुकाने की जहमत नहीं उठाई है. जिसके चलते बिजली विभाग को भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.

हालांकि बिजली विभाग ने कई बार इन्हें नोटिस भी जारी किया है, लेकिन उन्होंने नोटिस का जवाब देना भी मुनासिब नहीं समझा. अब बिजली विभाग ने मास्टर प्लान तैयार किया है और जल्द ही ऐसे उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर सकता है.

वीडियो.

बिजली विभाग चंबा के अधिशासी अभियंता पवन शर्मा का कहना है कि चंबा मंडल के तहत छह उपमंडल आते हैं. जहां सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ताओं पर बिजली बिल बकाया हैं, लेकिन बार-बार उन्हें नोटिस देने के बावजूद भी यह उपभोक्ता अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभा पा रहे हैं.

बता दें कि जुलाई माह में यह बकाया राशि तीन करोड़ थी. अब लगभग तीन महिनों बाद यह राशि बढ़ कर चार करोड़ हो गई है. हालांकि बीते समय में लॉकडाउन के चलते लोग बिजली के बिल जमा नहीं करवा पा रहे थे, लेकिन अब काफी हद तक स्थिति सामान्य हो चुकी है. बावजूद इसके लोग अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं.

पढ़ें: कोरोना से मौत के चिंताजनक आंकड़े, अस्पताल पहुंचने में देरी बनी मौत की वजह

पढ़ें: चौपाल पुलिस स्टेशन ने बढ़ाई हिमाचल पुलिस की शान, देश के टॉप-10 थानों में मिला स्थान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.