चंबा: जिला चंबा के अंतर्गत आने वाले तीसा में नशा निवारण बोर्ड के सलाहकार एव संयोजक ओपी शर्मा ने रविवार को पुलिस थाना तीसा में नशा निवारण समिति के साथ नशे के खात्मे को लेकर बैठक की. इस बैठक में थाना तीसा के प्रभारी और इस समिति के सदस्यों ने भाग लिया बता दें कि सरकार द्वारा नशे के खात्मे के लिए नशा निवारण बोर्ड का गठन माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में किया गया हैं.
इसी के चलते पूरे अभियान के तहत प्रदेश में नशे के खात्मे के लिए स्कूल ,समाजिक संस्थाए और पुलिस के सहयोग से इसका खात्मा संभव है इसी को लेकर नशा निवारण बोर्ड कार्य कर रहा है ओपी शर्मा ने कहा कि इसी के चलते पंचायत संस्थाओं के अलाबा महिला मंडलों के माध्यम से भी इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा. जिसके चलते हर गांव में विलेज डिफेन्स कमेटी का भी गठन किया जाएगा.
नशे को ग्रामीण परिपेक्ष से खत्म किया जा सके
ये कमेटी उनके क्षेत्र में नशे से जुड़े सौदागरों के खिलाफ अपनी रिपोर्ट सबंधित पुलिस थाना प्रभारी को सौंपेगी, ताकि नशे को ग्रामीण परिपेक्ष से खत्म किया जा सके. वहीं, दूसरी और हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड के सलाहकार ओपी शर्मा का कहना है की आज नशा निवारण समिति थाना तीसा की बैठक हुई उसमें हम लोगों ने ये निर्णय लिया है कि चंबा जिला के ग्रामीण इलाकों में नशे के खात्मे के लिए विलेज डिफेन्स कमेटी का अनौपचारिक तरीके से किया जाएगा, ताकि ग्रामीण इलाकों में नशा का खात्मा हो सके. ये कमेटी अपनी रिपोर्ट सबंधित थाना को सौंपेगी, ताकि नशा माफियाओं को नहीं छोड़ा जाए.
'सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे'
जाहिर सी बात है कि जिस तरह हिमाचल प्रदेश में नशा निवारण बोर्ड नशे के खात्मे के लिए ग्रामीण स्तर पर कार्य करने में जुटा है. उसके आने वाले समय में सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे उम्मीद यही की जा रही है कि यह नशा निवारण बोर्ड प्रदेश से नशे खात्मा करने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा.
ये भी पढ़ें- Weather Update: 18 मार्च तक ऊपरी क्षेत्रों में मौसम रहेगा खराब