चंबाः जिला के भटियात और भरमौर उपमंडल में शुक्रवार को नशे के खिलाफ सड़कों पर उतर नौनिहालों ने आमजन को जागरूक किया. दोनों उपमंड़लों में आयोजित रैलियों में स्कूली बच्चों के अलावा विभिन्न विभागों और संस्थाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
इसी कड़ी में भरमौर उपमंडल में नशीले पदार्थों और उनके सेवन की रोकथाम पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नशे के सेवन के खिलाफ रैली का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपमंडल अधिकारी नागरिक भरमौर मनीष सोनी ने कहा कि नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर भी बोझ बन जाता है. उन्होंने युवाओं से नशे के खिलाफ एकजुट होकर आगे आने का आह्वान किया.
खंड विकास अधिकारी भरमौर महिंद्र राज ठाकुर ने बताया कि भरमौर उप-मंडल मे नशीले पदार्थों और शराब के सेवन की रोकथाम पर राज्य स्तरीय अभियान के तहत 17 नवंबर को विभिन्न पंचायत कार्यालयों में नशा प्रवृत्ति पर मंथन किया जाएगा. 20 नवंबर को महिला मंडल व महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा चिंतन किया जाएगा और 25 नवंबर को हॉट स्पॉट्स की पहचान कर वहां पर पोस्टर व बैनर लगाए जाएंगे.
30 नवंबर को खंड स्तर पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा और इस प्रकार से 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स के मरीजों में हो रही वृद्धि मे नशे की भूमिका पर पंचायतों में बैठकें आयोजित की जाएंगी.
5 दिसंबर को महिला मंडल व सहायता समूह द्वारा जागरुकता रैली का आयोजन किया जाएगा. 10 दिसंबर को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना के प्रशिक्षुओं द्वारा नशे के दुष्प्रभाव पर चर्चा की जाएगी और 15 दिसंबर को पंचायत प्रधान की अध्यक्षता में प्रत्येक पंचायत घर के प्रांगण में समाज को नशा मुक्त करने के लिए शपथ ली जाएगी.