ETV Bharat / state

बालू पुल का कार्य अंतिम दौर में, इन लोगों को मिलेगी राहत - Double lane bridge made on river Ravi

चंबा को जोड़ने वाले डबल लेन पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. कुछ ही दिनों में आम जनता की आवा जाही के लिए पुल को खोल दिया जाएगा.

रावी नदी पर बना डबल लेन पुल
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 8:41 AM IST

चंबा: 12 करोड़ की लागत से बना चंबा को जोड़ने वाला डबल लेन पुल तैयार हो गया है. इस पुल का निर्माण दो साल में हुआ और रावी नदी पर बने इस पुल से तीसा सलूनी सहित साहू क्षेत्र के लाखों लोगों को लाभ होगा. यह पहला मौका है जब इस क्षेत्र में डबल लेन पुल का निर्माण हुआ है. चंबा-तीसा मार्ग पर बालू पुल का कार्य अंतिम दौर में है.

बता दें कि बालू का पुराना पुल काफी जर्जर हो चुका था जिसके बाद प्रशासन ने उस पुल पर भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी थी और फिर हिमाचल प्रदेश सरकार ने डबल लेन पुल के लिए 12 करोड़ की राशी स्वीकृत की थी. इसी के चलते सरकार द्वारा बालू के पास डबल लेन पुल का शिलान्यास किया गया था. जिसके बाद इस पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया था और अब यह पुल बनकर तैयार हो चुका है, जिसे कुछ ही दिनों में आम जनता की आवा जाही के लिए खोल दिया जाएगा.

रावी नदी पर बना डबल लेन पुल

ये भी पढ़े: उद्योग मंत्री की दो टूक: तमगे के चक्कर में BPL लिस्ट से पात्र हटाए तो होगी कार्रवाई

वही दूसरी और चंबा के एक्सईएन जीत सिंह ठाकुर का कहना है कि 12 करोड़ की लागत से बना डबल लेन पुल तैयार हो गया है. इस पुल के निर्माण से भारी वाहन के चालकों सहित आम लोगों को राहत मिलेगी.

चंबा: 12 करोड़ की लागत से बना चंबा को जोड़ने वाला डबल लेन पुल तैयार हो गया है. इस पुल का निर्माण दो साल में हुआ और रावी नदी पर बने इस पुल से तीसा सलूनी सहित साहू क्षेत्र के लाखों लोगों को लाभ होगा. यह पहला मौका है जब इस क्षेत्र में डबल लेन पुल का निर्माण हुआ है. चंबा-तीसा मार्ग पर बालू पुल का कार्य अंतिम दौर में है.

बता दें कि बालू का पुराना पुल काफी जर्जर हो चुका था जिसके बाद प्रशासन ने उस पुल पर भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी थी और फिर हिमाचल प्रदेश सरकार ने डबल लेन पुल के लिए 12 करोड़ की राशी स्वीकृत की थी. इसी के चलते सरकार द्वारा बालू के पास डबल लेन पुल का शिलान्यास किया गया था. जिसके बाद इस पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया था और अब यह पुल बनकर तैयार हो चुका है, जिसे कुछ ही दिनों में आम जनता की आवा जाही के लिए खोल दिया जाएगा.

रावी नदी पर बना डबल लेन पुल

ये भी पढ़े: उद्योग मंत्री की दो टूक: तमगे के चक्कर में BPL लिस्ट से पात्र हटाए तो होगी कार्रवाई

वही दूसरी और चंबा के एक्सईएन जीत सिंह ठाकुर का कहना है कि 12 करोड़ की लागत से बना डबल लेन पुल तैयार हो गया है. इस पुल के निर्माण से भारी वाहन के चालकों सहित आम लोगों को राहत मिलेगी.

Intro:12 करोड़ की लागत से बना चंबा को जोड़ने वाला डवल लेन पुल , तीसा सहित सलूनी और साहू क्षेत्र की हजारों की आबादी को होगा लाभ .

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 12 करोड़ की लागत से बनने वाले डवल लेन पुल के लिए राशी स्वीकृत की थी जिसके बाद उक्त पुल के निर्माण को दो साल का समय बीत गया और रावी नदी पे बने इस पुल से लाखों की आबादी को लाभ होगा आपको बताते चले की बालू के करीब बने इस डवल लेन पुल से तीसा सलूनी सहित साहू क्षेत्र को जाने वाले लोगों को इस पुल से लाभ होगा , ये पहला मौका हैं जब डवल लेंन पुल का निर्माण हुआ हैं , पुल अंतिम दौर में हैं और तारकोल का कार्य शुरू हुआ हैं ,Body:बालू का पुराना पुल काफी जर्जर हालात में था जिसके बाद प्रशासन ने भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी थी ,इसी के चलते सरकार द्वारा बालू के पास डवल लेंन पुल का शिलान्यास हुआ था जिसके बाद उक्त पुल बनकर तैयारी में हैं जिसे जल्द एक दो दिनों में आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा ,Conclusion:वहीँ दूसरी और चंबा के एक्सेन जीत सिंह ठाकुर का कहना है की 12 करोड़ की लागत से बने डबल लें पुल को तैयार कर लिया गया है इसके चलते भारी वाहनों सहित आम लोगों राहत मिलेगी जल्द एक दो दिनों में जनता को अआजाही के लिए खोल दिया जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.