चंबा : चंबा शहर के बाजार की दुकानें खोलने की अनुमति मिलने के बाद सोमवार को व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे डीसी चंबा विवेक भाटिया ने मेडिकल कॉलेज चंबा के भी औचक निरीक्षण किया.
डीसी चंबा ने इस दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही ड्यूटी पर तैनात पेरामेडिकल स्टाफ को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
इस दौरान डीसी चंबा ने सिक्योरिटी गार्डों को इलाज के लिए पहुंचने वाले लोगों में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखने के निर्देश दिए.
डीसी चंबा विवेक भाटिया ने कहा कि चंबा भले ही कोरोना मुक्त हो गया हो, लेकिन लोग इस तरह का भ्रम ना पालें कि सारी स्थिति सामान्य हो चुकी है. स्थिति सामान्य होने के लिए अभी समय लगेगा.
ऐसे में लोगों की लापरवाही घातक साबित हो सकती है. सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखने और बार-बार साबुन से हाथ धोने संबंधी लोग निरंतर ख्याल रखें.
वहीं, बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर 5 तरीकों से नजर रखी जा रही है. बाहर से आए लोग यह ना सोचें कि वह लापरवाही करने के बाद प्रशासन की नजर से बच जाएंगे. ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढे़ंः सीएम जयराम से मिले ब्यूटी पार्लर और सैलून कारोबारी, दुकानें खोलने की उठाई मांग