ETV Bharat / state

जिला चंबा में बीपीएल सूची से बाहर होंगे फर्जी गरीब, DC ने जारी किए आदेश - chamba news hindi

लंबे समय से बीपीएल सूची में डटे फर्जी गरीबों को बाहर निकाल पात्रों को शामिल करने की कवायद जिला चंबा में आरंभ हो गई है. खबर की पुष्टि उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने की है. (BPL list of chamba district) (DC Chamba orders)

DC Chamba orders
DC Chamba orders
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 6:52 AM IST

चंबा: जिला चंबा की विभिन्न पंचायतों में बीपीएल सूची पर कब्जा जमाए बैठे फर्जी गरीबों को अब बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने मंगलवार को ग्राम पंचायत स्तर पर बीपीएल सूची की समीक्षा करने के आदेश जारी किए हैं. अप्रैल माह में होने वाली प्रथम ग्राम सभा की बैठक में इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने का जिम्मा खंड विकास अधिकारियों को सौंपा गया है.

जानकारी के अनुसार उपायुक्त डीसी राणा ने सभी खंड विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर बीपीएल सूची की समीक्षा को लेकर आदेश जारी किए हैं. उपायुक्त द्वारा जारी आदेश कहा गया है कि खंड विकास अधिकारी सुनिश्चित बनाएंगे कि अप्रैल माह में होने वाली प्रथम ग्राम सभा बैठक के माध्यम से चयनित किए गए बीपीएल परिवारों की समीक्षा कर अपात्र परिवारों को हटाकर पात्र लोगों को सूची में जोड़ा जाए. आदेश में कहा गया है कि खंड विकास अधिकारी ग्राम सभा की निर्धारित बैठक से पूर्व प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर तीन सदस्य कमेटी का गठन करेंगे.

गठित कमेटी में संबंधित पंचायत सचिव, राजस्व विभाग का प्रतिनिधि या पटवारी और खंड विकास अधिकारी द्वारा एक स्थानीय सरकारी कर्मचारी सदस्य के रूप में नामित होगा. कमेटी सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार कार्रवाई कर बीपीएल सूची में दर्ज परिवारों, प्राप्त आवेदनों, अपत्ति से संबंधित आवेदनों की छानबीन कर सभी पात्र परिवारों की प्राथमिक सूची तैयार कर ग्राम सभा की बैठक में प्रस्तुत करेगी. ग्राम सभा की निर्धारित बैठक से 7 दिन पूर्व बीपीएल सूची की समीक्षा किए जाने को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा सूचना जारी की जाएगी और इसे आम जनमानस की जानकारी के लिए पंचायत भवन के नोटिस बोर्ड पर लगाने के साथ वार्ड मेंबरों के माध्यम से पंचायत के समस्त परिवारों तक पहुंचाना सुनिश्चित बनाया जाएगा. बीपीएल सूची में चयन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए खंड विकास अधिकारी कार्यालय या पंचायत सचिव कार्यालय और ग्रामीण विकास विभाग की लॉगिन किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: HP Cabinet Meeting: सुक्खू सरकार की कैबिनेट बैठक आज, कई अहम फैसले होने की संभावना

चंबा: जिला चंबा की विभिन्न पंचायतों में बीपीएल सूची पर कब्जा जमाए बैठे फर्जी गरीबों को अब बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने मंगलवार को ग्राम पंचायत स्तर पर बीपीएल सूची की समीक्षा करने के आदेश जारी किए हैं. अप्रैल माह में होने वाली प्रथम ग्राम सभा की बैठक में इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने का जिम्मा खंड विकास अधिकारियों को सौंपा गया है.

जानकारी के अनुसार उपायुक्त डीसी राणा ने सभी खंड विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर बीपीएल सूची की समीक्षा को लेकर आदेश जारी किए हैं. उपायुक्त द्वारा जारी आदेश कहा गया है कि खंड विकास अधिकारी सुनिश्चित बनाएंगे कि अप्रैल माह में होने वाली प्रथम ग्राम सभा बैठक के माध्यम से चयनित किए गए बीपीएल परिवारों की समीक्षा कर अपात्र परिवारों को हटाकर पात्र लोगों को सूची में जोड़ा जाए. आदेश में कहा गया है कि खंड विकास अधिकारी ग्राम सभा की निर्धारित बैठक से पूर्व प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर तीन सदस्य कमेटी का गठन करेंगे.

गठित कमेटी में संबंधित पंचायत सचिव, राजस्व विभाग का प्रतिनिधि या पटवारी और खंड विकास अधिकारी द्वारा एक स्थानीय सरकारी कर्मचारी सदस्य के रूप में नामित होगा. कमेटी सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार कार्रवाई कर बीपीएल सूची में दर्ज परिवारों, प्राप्त आवेदनों, अपत्ति से संबंधित आवेदनों की छानबीन कर सभी पात्र परिवारों की प्राथमिक सूची तैयार कर ग्राम सभा की बैठक में प्रस्तुत करेगी. ग्राम सभा की निर्धारित बैठक से 7 दिन पूर्व बीपीएल सूची की समीक्षा किए जाने को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा सूचना जारी की जाएगी और इसे आम जनमानस की जानकारी के लिए पंचायत भवन के नोटिस बोर्ड पर लगाने के साथ वार्ड मेंबरों के माध्यम से पंचायत के समस्त परिवारों तक पहुंचाना सुनिश्चित बनाया जाएगा. बीपीएल सूची में चयन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए खंड विकास अधिकारी कार्यालय या पंचायत सचिव कार्यालय और ग्रामीण विकास विभाग की लॉगिन किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: HP Cabinet Meeting: सुक्खू सरकार की कैबिनेट बैठक आज, कई अहम फैसले होने की संभावना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.