डलहौजी/चंबा: डलहौजी वाल्मीकि समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम डलहौजी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है. डलहौजी वाल्मीकि समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुई घटना की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से करवाने व केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर जल्द पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग की है.
राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में वाल्मीकि समुदाय के लोगों का कहना है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में अनुसूचित जाति की युवती के साथ चार दरिंदों की ओर से की गई हैवानियत से देश के लोगों में भारी गुस्सा है.
ऐसे में जघन्य अपराध करने वाले दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि भारत की ऐसी कितनी ही बेटियां अब तक शिकार हो गई हैं. समुदाय के लोगों ने कहा कि यह समाज के लिए चिंता का विषय है और कोई भी समाज ऐसे अपराधों को बर्दाश्त नहीं करेगा.
इसके चलते केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से मामले की जांच करवाई जाए व केस का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, जिससे दोबारा ऐसे अपराध न हो.
समुदाय के लोगों का कहना है कि इस घटना से भारत के सभी अनुसूचित जाति समाज में भारी रोष है. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते पीड़ित परिवार व अनुसूचित जाति समाज को इंसाफ नहीं मिला तो आने वाले समय में सभी अनुसूचित जाति समाज सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे. इस सबके लिए उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार जिम्मेदार होगी.