डलहौजीः एसडीएम जगन ठाकुर ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत लोगों से अपील की है कि जिन लोगों के पास घरों में ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर प्रयोग में न आने के कारण बेकार पड़े हैं तो वे इस बारे प्रशासन को अवगत करवाएं. उन्होंने बताया कि इन खाली ऑक्सीजन सिलेंडरों को घरों से उठाने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से अपने स्तर पर की जाएगी.
सिलेंडर संक्रमित मरीजों के लिए बन सकते हैं संजीवनी
एसडीएम जगन ठाकुर ने कहा कि कोविड संकट के दौरान आपके की ओर से दिए गए यह सिलेंडर जरूरतमंद संक्रमित मरीजों के जीवन के लिए संजीवनी बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के बाद प्रशासन की ओर से इन सिलेंडरों को संबंधित लोगों के घरों तक पहुंचा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उपमंडल डलहौजी में ऑक्सीजन सिलेंडर की कोई किल्लत नहीं है और प्रशासन जरूरत पड़ने पर हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने लोगों से संकट के दौरान किसी भी तरह की कालाबाजारी व जमाखोरी से बचने की सख्त हिदायत दी है.
शादी समारोहों के लिए बनाए गए नियमों का लोग गंभीरता से करें पालन
वहीं, एसडीएम जगन ठाकुर ने कहा कि शादी समारोहों के लिए बनाए गए नियमों का लोग गंभीरता से पालन करें. विवाह समारोह स्थल पर एकत्रित लोगों की कुल संख्या 20 निश्चित की गई है. शादी में धाम और डीजे के प्रयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध है. यदि इन नियमों का कोई पालन नहीं करता है तो जुर्माना व एफआईआर दर्ज की जाएगी. हम सब मिलकर ही इस महामारी से अपने आप और समाज को बचा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन की तैयारियों के बीच सीएम जयराम ठाकुर ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग