ETV Bharat / state

कोटा से बच्चों को लाना सराहनीय कदम, अन्य जगहों पर फंसे हिमाचलियों का भी सोचे सरकार : आशा कुमारी - dalhousie news

डलहौजी विधायक आशा कुमारी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से देश के विभिन्न राज्यों व प्रदेश के अन्य जिलों में फंसे लोगों और छात्रों को सुरक्षित घर पंहुचाने की मांग की हैं. इसके साथ ही विधायक ने कोरोना वारियर्स की सभी सुविधाओं का उचित ध्यान रखने की मांग भी की है.

Dalhousie MLA
डलहौजी विधायक आशा कुमारी ने जयराम सरकार से छात्रों को घर लाने की मांग की.
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 11:07 PM IST

डलहौजी/चंबा: पूरे देश में लॉकडाउन को 32 दिन पूरे हो गए हैं, लेकिन देश में कोरोना वायरस के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. डलहौजी विधायक आशा कुमारी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अपील की है कि कोटा राजस्थान से बच्चों को वापिस लाना एक सराहनीय कदम है, लेकिन हिमाचल के कई बच्चे अभी भी देश के विभिन्न राज्यों चंडीगढ़, डेराबस्सी सहित पंजाब के अन्य हिस्सों व दिल्ली में शिक्षा के सिलसिले में फंसे हुए हैं. इसके साथ ही प्रदेश के कई लोग अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं, उनको सुरक्षित वापिस लाने के लिए उचित प्रबंध किए जाए.

विधायक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के दूसरे जिलों में भी कई बच्चे फंसे हुए हैं, उन्हें सुरक्षित अपने घरों तक पंहुचाने की प्रदेश सरकार उचित व्यवस्था करें. वहीं, प्रदेश में मक्की की बिजाई का काम भी शुरू होने वाला है और बाहर फंसे लोग घर वापिस आने के बाद ही अपनी कृषि का काम कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे सभी फ्रंट लाइन वॉरियर्स चिकित्सक, नर्सें, आशा वर्कर व सभी लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन राशि घोषित करने के साथ-साथ आने वाले 3 महीनों का वेतन भी एक साथ दिया जाए.

इसके साथ ही कोरोना वारियर्स की सभी सुविधाओं का उचित ध्यान रखा जाए. इसके अलावा प्रदेश के डिपो होल्डर कोरोना की लड़ाई लड़ते हुए लोगों को राशन मुहैया करवा रहे हैं, उनकी भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए न केवल उनको मास्क, दस्ताने व सेनिटाइजर उपलब्ध करवाएं, उनके लिए भी कोई प्रोत्साहित योजना बनाएं.

डलहौजी/चंबा: पूरे देश में लॉकडाउन को 32 दिन पूरे हो गए हैं, लेकिन देश में कोरोना वायरस के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. डलहौजी विधायक आशा कुमारी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अपील की है कि कोटा राजस्थान से बच्चों को वापिस लाना एक सराहनीय कदम है, लेकिन हिमाचल के कई बच्चे अभी भी देश के विभिन्न राज्यों चंडीगढ़, डेराबस्सी सहित पंजाब के अन्य हिस्सों व दिल्ली में शिक्षा के सिलसिले में फंसे हुए हैं. इसके साथ ही प्रदेश के कई लोग अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं, उनको सुरक्षित वापिस लाने के लिए उचित प्रबंध किए जाए.

विधायक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के दूसरे जिलों में भी कई बच्चे फंसे हुए हैं, उन्हें सुरक्षित अपने घरों तक पंहुचाने की प्रदेश सरकार उचित व्यवस्था करें. वहीं, प्रदेश में मक्की की बिजाई का काम भी शुरू होने वाला है और बाहर फंसे लोग घर वापिस आने के बाद ही अपनी कृषि का काम कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे सभी फ्रंट लाइन वॉरियर्स चिकित्सक, नर्सें, आशा वर्कर व सभी लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन राशि घोषित करने के साथ-साथ आने वाले 3 महीनों का वेतन भी एक साथ दिया जाए.

इसके साथ ही कोरोना वारियर्स की सभी सुविधाओं का उचित ध्यान रखा जाए. इसके अलावा प्रदेश के डिपो होल्डर कोरोना की लड़ाई लड़ते हुए लोगों को राशन मुहैया करवा रहे हैं, उनकी भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए न केवल उनको मास्क, दस्ताने व सेनिटाइजर उपलब्ध करवाएं, उनके लिए भी कोई प्रोत्साहित योजना बनाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.