ETV Bharat / state

हिमाचल में भारी बारिश: प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा पर रोक, गूईं नाला में 200 मीटर हिस्सा धंसा - chamba news

चंबा में प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा पर जिला प्रशासन नें खराब मौसम के कारण रोक दी है. प्रशासन नें यात्रियों से अपील की है कि मौसम साफ होने तक वह सुरक्षित स्थानों में रूके रहें.

डल झील की ओर यात्रियों की आवाजाही पर रोक
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 3:26 PM IST

Updated : Aug 19, 2019, 11:18 AM IST

चंबा: जिला चंबा में खराब मौसम के चलते प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के तहत की डल झील की ओर जाने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. यात्रा पर निकले शिवभक्तों को प्रशासन के आगामी आदेशों तक श्रद्धालुओं को हड़सर में ही रोक लिया गया है.


यात्रा के पड़ाव गूईं नाला में पैदल रास्ते को 200 मीटर हिस्सा बारिश की भेंट चढ़ गया है. जिस कारण रास्ते के बहाल होने और मौसम के खुलने के बाद ही यात्रियों को अब डल झील की ओर जाने की अनुमति मिल सकेगी. दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग रास्ते को बहाल करने में जुट गया है.


बता दें कि मणिमहेश यात्रा अधिकारिक तौर पर 24 अगस्त से शुरू होने जा रही है जो की छह सिंतबर तक चलेगी. इसके बावजूद एक महीने पहले ही यात्रा पर श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई है और रोजाना सैकड़ों यात्री डल झील की ओर निकल रहे हैं.


मणिमहेश न्यास के अध्यक्ष एवं एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने कहा कि यात्रा में यात्रियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है और गूईनाला में रास्ते को खोलने का काम लोक निर्माण विभाग ने युद्धस्तर पर चला रखा है. उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि मौसम साफ होने तक वह सुरक्षित स्थानों में रूके रहे. प्रशासन के आदेशों के बाद ही यात्रा पर निकले.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बारिश के कारण भरमौर-NH भी जगह-जगह बंद पड़ा हुआ है. जिसके जल्द ही बहाल होने की उम्मीद है. बहरहाल भरमौर में अभी बारिश का दौर थम गया है.

चंबा: जिला चंबा में खराब मौसम के चलते प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के तहत की डल झील की ओर जाने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. यात्रा पर निकले शिवभक्तों को प्रशासन के आगामी आदेशों तक श्रद्धालुओं को हड़सर में ही रोक लिया गया है.


यात्रा के पड़ाव गूईं नाला में पैदल रास्ते को 200 मीटर हिस्सा बारिश की भेंट चढ़ गया है. जिस कारण रास्ते के बहाल होने और मौसम के खुलने के बाद ही यात्रियों को अब डल झील की ओर जाने की अनुमति मिल सकेगी. दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग रास्ते को बहाल करने में जुट गया है.


बता दें कि मणिमहेश यात्रा अधिकारिक तौर पर 24 अगस्त से शुरू होने जा रही है जो की छह सिंतबर तक चलेगी. इसके बावजूद एक महीने पहले ही यात्रा पर श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई है और रोजाना सैकड़ों यात्री डल झील की ओर निकल रहे हैं.


मणिमहेश न्यास के अध्यक्ष एवं एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने कहा कि यात्रा में यात्रियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है और गूईनाला में रास्ते को खोलने का काम लोक निर्माण विभाग ने युद्धस्तर पर चला रखा है. उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि मौसम साफ होने तक वह सुरक्षित स्थानों में रूके रहे. प्रशासन के आदेशों के बाद ही यात्रा पर निकले.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बारिश के कारण भरमौर-NH भी जगह-जगह बंद पड़ा हुआ है. जिसके जल्द ही बहाल होने की उम्मीद है. बहरहाल भरमौर में अभी बारिश का दौर थम गया है.

Intro:
अजय शर्मा, चंबा
मणिमहेश यात्रा के तहत की डल झील की ओर जाने पर रोक लगा दी है। साथ ही यात्रा पर निकले शिवभक्तों को प्रशासन के आगामी आदेशों तक सुरक्षित स्थानों पर रोक लिया गया है। यात्रा के पडाव गूईनाला में पैदल रास्ते को 200 मीटर हिस्सा बारिश की भेंट चढ़ गया है। नतीजतन रास्ते के बहाल होने तथा मौसम के खुलने के बाद ही यात्रियों को अब डल झील की ओर जाने की अनुमति मिल सकेगी। बहरहाल लोक निर्माण विभाग रास्ते को बहाल करने में जुट गया है।
Body:बता दे कि मणिमहेश यात्रा अधिकारिक तौर पर 24 अगस्त से शुरू होगी और यह छह सिंतबर तक चलेगी। बावजूद इसके एक माह पहले ही यात्रा पर श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई है और रोजाना सैकड़ो यात्री डल झील की ओर निकल रहे है। इस बीच उपमंडलीय प्रशासन ने मूसलाधार बारिश के चलते यात्रियों के डल झील की जाने पर रोक लगा दी है। यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं को हड़सर में ही रोक लिया गया है। वहीं हड़सर से ऊपर यात्रा के विभिन्न पड़ावों में यात्रियों को सुरक्षित जगहों पर रोका गया है। चूंकि बारिश के कारण गूईनाला में दो सौ मीटर के करीब पैदल रास्ता तहस-नहस हो गया है। Conclusion:मणिमहेश न्यास के अध्यक्ष एवं एडीएम भरमौर पीपी सिंह का कहना है कि यात्रा में यात्रियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। उन्होने कहा कि गूईनाला में रास्ते को खोलने का काम लोक निर्माण विभाग ने युद्धस्तर पर चला रखा है। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि मौसम साफ होने तक वह सुरक्षित स्थानों में रूके रहे। और प्रशासन के आदेशों के बाद ही यात्रा फर निकले। बता दे कि बारिश के कारण भरमौर एनएच भी जगह-जगह बंद पड़ा हुआ है। जिसके शाम तक बहाल होने की उम्मीद है। बहरहाल भरमौर में अभी बारिश का दौर थम गया है।
Last Updated : Aug 19, 2019, 11:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.