चंबाः कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते चंबा जिला मुख्यालय के डीसी ऑफिस में लोगों के आने-जाने पर काफी हद तक प्रतिबंध लगाया गया है. इसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
लोगों की समस्याओं को देखते हुए डीसी ऑफिस में कोविड-19 सहायता कक्ष बनाया गया है, यह कोविड सहायता कक्ष मुख्य गेट के साथ ही बनाया गया है, जहां पर दो कर्मचारी हमेशा तैनात रहेंगे और बाहर से समस्याएं लेकर आने वाले लोगों की समस्याओं को वहीं सुना जाएगा.
इसके बाद यह समस्याएं डीसी चंबा तक पहुंचाई जाएगी और जल्द ही वीडियो कॉलिंग के माध्यम से वह लोग सीधे तौर पर डीसी चंबा से बात भी कर सकेंगे. इस बारे में डीसी चंबा विवेक भाटिया ने जानकारी देते हुए कहा कि यह पहला मौका है जब कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए डीसी ऑफिस की ओर से इस तरह की पहल की गई है.
हालांकि कोरोना वायरस अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके चलते जिला प्रशासन कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है. हालांकि अगर लॉकडाउन खुल भी जाता है, तो उसके बाद भी ये प्रकिया डीसी ऑफिस चंबा में चलती रहेगी.
हालांकि लोगों को कई बार भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, इसके बावजूद जिला प्रशासन ने पहल की ताकि लोगों के काम में कोई दिक्कत ना आए. इसके लिए इस तरह की शुरुआत की गई है.
इस कोविड सहयता कक्ष की वजह से डीसी ऑफिस चंबा में लोगों की आवाजाही भी रहेगी और किसी तरह का कोई खतरा भी नहीं होगा. वहीं, दूसरी ओर डीसी चंबा विवेक भाटिया का कहना है की लाकडाउन के दौरान भी काफी लोग डीसी ऑफिस आते हैं.
ऐसे में उन सभी को सोशल डिस्टेंस और मास्क का प्रयोग करने के साथ-साथ कोविड सहयता कक्ष में अपनी शिकायत देनी होगी. उसके बाद वो कर्मचारी हमें इन लोगों की शिकायतों को आगे भेजेंगे और उनकी समस्याओं का समय पर निपटारा हो सकेगा.
पढ़ेंः लॉकडाउन के चलते प्रकृति में निखार, चमेरा झील का पानी हुआ साफ