ETV Bharat / state

63 वर्षीय तिब्बती महिला ने कोरोना से जीती जंग, डॉक्टर्स का जताया आभार - कोरोना वायरस

डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर डलहौजी में भर्ती 63 वर्षीय तिब्बती महिला की फॉलोअप सैंपल रिपोर्ट नेगेटिवआई है. रिपोर्ट नेगेटिव आने पर महिला को घर भेज दिया गया है.

Tibetan woman
63 वर्षीय तिब्बती महिला
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 12:37 AM IST

चंबा: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के आंकड़े भी बढ़ते नजर आ रहे हैं. शनिवार को डलहौजी में भर्ती 63 वर्षीय तिब्बती महिला ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली.

डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर डलहौजी में भर्ती 63 वर्षीय तिब्बती महिला की फॉलोअप सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आने पर महिला को घर भेज दिया गया है, हालांकि अभी महिला को स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताई गई विशेष हिदायतों का भी पालन करना होगा.

बता दें कि 10 जून को कोराना वायरस जांच के लिए महिला के फॉलोअप सैंपल लेकर टैस्ट के लिए मेडिकल कॉलेज टांडा भेजे गए थे. 11 जून को स्वास्थ्य विभाग को टांडा लैब से महिला का कोरोना टेस्ट नेगेटिव होने की रिपोर्ट मिली है, जिस पर महिला को स्वस्थ आंकते हुए अस्पताल से छुट्टी देकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से वापस घर भेज दिया गया. अस्पताल से रवाना करते हुए सीएमओ डॉ. विपिन ठाकुर ने महिला को उज्वल भविष्य और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं देते हुए पुष्पगुच्छ भेंट किया.

वहीं, अस्पताल में मौजूद अन्य चिकित्सकों व स्टाफ ने महिला पर पुष्प वर्षा कर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अस्पताल से विदा किया. वहीं स्वस्थ्य हुई तिब्बती महिला ने इलाज करने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों व समस्त स्टाफ का आभार जताया है.

बता दें कि कोरोना महामारी के कोी वैक्सीन अभी तक नहीं मिली है. पूरा विश्व इस महामारी के वैक्सीन ढूंढने में लगा है. सोशल डिस्टेंसिंग, बार बार हाथ धोना, जरूरी काम होने पर घर से बाहर निकलना जैसी सावधानियां बरत कर इस महामारी से बचा जा सकता है.

चंबा: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के आंकड़े भी बढ़ते नजर आ रहे हैं. शनिवार को डलहौजी में भर्ती 63 वर्षीय तिब्बती महिला ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली.

डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर डलहौजी में भर्ती 63 वर्षीय तिब्बती महिला की फॉलोअप सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आने पर महिला को घर भेज दिया गया है, हालांकि अभी महिला को स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताई गई विशेष हिदायतों का भी पालन करना होगा.

बता दें कि 10 जून को कोराना वायरस जांच के लिए महिला के फॉलोअप सैंपल लेकर टैस्ट के लिए मेडिकल कॉलेज टांडा भेजे गए थे. 11 जून को स्वास्थ्य विभाग को टांडा लैब से महिला का कोरोना टेस्ट नेगेटिव होने की रिपोर्ट मिली है, जिस पर महिला को स्वस्थ आंकते हुए अस्पताल से छुट्टी देकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से वापस घर भेज दिया गया. अस्पताल से रवाना करते हुए सीएमओ डॉ. विपिन ठाकुर ने महिला को उज्वल भविष्य और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं देते हुए पुष्पगुच्छ भेंट किया.

वहीं, अस्पताल में मौजूद अन्य चिकित्सकों व स्टाफ ने महिला पर पुष्प वर्षा कर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अस्पताल से विदा किया. वहीं स्वस्थ्य हुई तिब्बती महिला ने इलाज करने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों व समस्त स्टाफ का आभार जताया है.

बता दें कि कोरोना महामारी के कोी वैक्सीन अभी तक नहीं मिली है. पूरा विश्व इस महामारी के वैक्सीन ढूंढने में लगा है. सोशल डिस्टेंसिंग, बार बार हाथ धोना, जरूरी काम होने पर घर से बाहर निकलना जैसी सावधानियां बरत कर इस महामारी से बचा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.