चंबाः जिले के भटियात और भरमौर विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठकों का आयोजन कर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली और साथ ही कमेटियों के गठन पर भी चर्चा की है.
बैठक में पर्यवेक्षक रामस्वरूप, सत्यजीत नेगी समेत राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया विशेष तौर पर मौजूद रहे. इस दौरान कुलदीय सिंह पठानिया ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.
कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में प्रदेश सरकार व मौजूदा विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र में सही तरीके से विकास कार्यों को नहीं किया. जनता के लिए कोई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू नहीं की गई. बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध नहीं करवाए गए.
ये भी पढे़ें -दुनिया का सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला राज्य बनेगा हिमाचल, सरकार कर रही ये प्रयास
वहीं, पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने भी सरकार पर जमकर निशाना साधा. भरमौरी ने कहा कि कांग्रेस समर्थित लोगों को निशाना बनाकर प्रताड़ित किया जा रहा है. जिसे हरगिज सहन नहीं किया जाएगा.