चंबा: जिला चंबा में अभी तक 7200 से अधिक कोरोना वायरस के टेस्ट हो चुके हैं. इनमें से कुल 52 की रिपोर्ट पॉजिटीव पाई गई है, जिनमें से 41लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. ये जानकारी सीएमओ चंबा डॉ. राजेश गुलेरी ने दी.
डॉ. राजेश गुलेरी ने कहा कि बाहर से आ रहे लोगों की लगातार सैंपलिंग की जा रही है. इस दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे लोगों को कोविड केयर सेंटर बालू में शिफ्ट किया जा रहा है. यहां कोरोना से ठीक हुए लोग घर भेजे जा चुके हैं.
सीएमओ चंबा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने जिला के अलग-अलग इलाकों में सैंपल लेने के लिए टीमें गठित की हैं. बता दें कि जिला चंबा में कोरोना संक्रमित पाए गए 52 लोगों में से 10 केस अभी एक्टिव हैं. इन सभी मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 900 के पार पहुंच गया है.
राज्य में अब तक कोरोना के कुल 902 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 367 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शाम पांच बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में रविवार को 7 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं.
मौजूदा समय में 50 फीसदी से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले दो जिलों में आए हैं. कांगड़ा और हमीरपुर जिले कोरोना मामलों के चलते सबसे अधिक प्रभावित हैं. कांगड़ा में कोरोना के कुल 256 और हमीरपुर में 238 केस सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें: सुरंगानी-बैरास्यूल पावर स्टेशन में युवक पर गिरी लोहे की रिंग, मौके पर मौत