चंबाः हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर मंगलवार को भरमौर विधानसभा क्षेत्र के एकदिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर भरमौर क्षेत्र में करोड़ो रूपयों की योजनाओं शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे.
बता दें कि पहले सीएम का दो दिवसीय भरमौर दौरा तय हुआ था, लेकिन एन वक्त पर इसे एक दिन का ही किया गया. बहरहाल सीएम के दौरे के चलते प्रशासन और विभिन्न विभाग तैयारियों में जुट गए हैं. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सुबह 9 बजे होली हेलीपैड में उतरेंगे और वहां कुठेड़ हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद डल्ली सांह सड़क की मेटलिंग वह टारिंग कार्य की आधारशिला रखेंगे.
इसके बाद मुख्यमंत्री चोली क्वारसी सड़क का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री क्वारसी और सालून हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट हीलिंग का विधिवत रूप से लोकार्पण भी करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री होली हेलीपैड से हेलीकॉप्टर से भरमौर पहुंचेंगे और भरमौर हेलीपैड में सचूंईं भरमाणी माता रोपवे की आधारशिला रखेंगे. भरमौर में साडा शॉपिंग कॉन्प्लेक्स को भी विधिवत रूप से लोकार्पित करेंगे.
भरमौर लोक निर्माण विश्राम गृह के परिसर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लोक निर्माण विभाग के द्वारा 18 करोड़ की लागत से बनने वाली भरमौर की विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए बनने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत विभिन्न 23 सड़कों की सुदृढ़ीकरण, सुधारी करण व उन्नयन कार्यों की भी आधारशिला रखेंगे.
दोपहर भोजन बाद मुख्यमंत्री पट्टी में सिविल अस्पताल की आधारशिला रखेंगे और आईटीआई भवन भरमौर की आधारशिला के साथ-साथ दादीमा से चलेड़ सड़क का भी भूमि पूजन करेंगे. मुख्यमंत्री शाम तीन बजे चौरासी मंदिर परिसर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और शाम को हेलीकॉप्टर के माध्यम से शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे.
पढ़ेंः हिमाचल के खजाने को राहत की सांस देती है SJVNL, पड़ोसी देशों में भी चलाती है विद्युत परियोजनाएं