चंबा: सीएम जयराम ठाकुर सोमवार को चंबा के तीसा में बीजेपी प्रत्याशी किशन कपूर का चुनाव प्रचार करने पहुंचे. मंच में भाषण देते हुए वो भावुक हो गए. उन्होंन कहा कि वो दुर्गम क्षेत्र में रहने वाले लोगों की समस्याएं को भली भांति जानते हैं क्योंकि वो खुद भी ऐसे ही क्षेत्र से आते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसा की समुद्रतल से ऊंचाई साढ़े छह हजार फीट है. वहीं, उनके गांव की ऊंचाई सात हजार फीट है. उन्होंने कहा कि तीसा में 2 फीट बर्फ पड़ती है और उनके गांव में 3 फीट बर्फबारी होती है. सीएम ने कहा कि सर्दियों में बर्फबारी के बाद पानी और बिजली की सप्लाई प्रभावित होती है, जिसे वो समझ सकते हैं.
सीएम ने कहा कि इस साल चंबा में बहुत बर्फबारी हुई है. वहीं, पांगी में एक गांव में हिमस्खलन होने से काफी नुकसान भी हुआ था, जिसके बाद हेलिकॉप्टर के जरिए पांगी में रहने वाले लोगों के लिए राशन पहुंचाया गया. उन्होंने कहा कि हमें ऐसी परेशानियों से डरना नहीं चाहिए बल्कि इनका मुकाबला कर आगे बढ़ना चाहिए.