ETV Bharat / state

नगर परिषद डलहौजी ने किया दुकानों का आवंटन, पार्किंग के लिए नहीं मिला तलबगार - City Council Dalhousie

नगर परिषद डलहौजी की गांधी चौक पार्किंग क्षेत्र में बनने जा रही 18 दुकानों व 1 रेस्टोरेंट के साथ सुभाष चौक में 2 दुकानों की नीलामी नगर परिषद डलहौजी के कार्यालय में बोली के माध्यम से की गई.

City Council Dalhousie auctioned 18 shops and 1 restaurant
नगर परिषद डलहौजी ने की 18 दुकान व 1 रेस्टोरेंट की नीलामी
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 7:08 PM IST

डलहौजीः नगर परिषद डलहौजी की गांधी चौक पार्किंग क्षेत्र में बनने जा रही 18 दुकानों व 1 रेस्टोरेंट के साथ सुभाष चौक में 2 दुकानें नगर परिषद डलहौजी के कार्यालय में बोली के माध्यम से आवंटित की गई. इस नीलामी में डलहौजी के साथ अन्य क्षेत्रों से आए लोगों ने भाग लिया.

पार्किंग की नीलामी स्थगित

नगर परिषद के पार्किंग स्थलों की बोली न लगने पर पार्किंग की नीलामी स्थगित कर दी गई. नगर परिषद के उपाध्यक्ष संजीव पठानिया, ईओ राखी कौशल व पार्षदों की उपस्थिति में सुभाष चौक की दो दुकानों में एक दुकान व गांधी चौक पार्किंग में बनने जा रही 18 दुकानें व 1 रेस्टोरेंट को बोली के माध्यम से आवंटित किया गया.

वीडियो.

नगर परिषद डलहौजी ईओ राखी कौशल ने बताया कि डलहौजी में गांधी चौक पार्किंग क्षेत्र में निर्मित की जाने वाली 18 दुकानों व 1 रेस्टोरेंट और सुभाष चौक में 2 दुकानों का आवंटन बोली के माध्यम से शांतिपूर्वक कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: मेरा पूरा परिवार कल तक भाजपा का था आज हम हुए कांग्रेसी: दयाल प्यारी

डलहौजीः नगर परिषद डलहौजी की गांधी चौक पार्किंग क्षेत्र में बनने जा रही 18 दुकानों व 1 रेस्टोरेंट के साथ सुभाष चौक में 2 दुकानें नगर परिषद डलहौजी के कार्यालय में बोली के माध्यम से आवंटित की गई. इस नीलामी में डलहौजी के साथ अन्य क्षेत्रों से आए लोगों ने भाग लिया.

पार्किंग की नीलामी स्थगित

नगर परिषद के पार्किंग स्थलों की बोली न लगने पर पार्किंग की नीलामी स्थगित कर दी गई. नगर परिषद के उपाध्यक्ष संजीव पठानिया, ईओ राखी कौशल व पार्षदों की उपस्थिति में सुभाष चौक की दो दुकानों में एक दुकान व गांधी चौक पार्किंग में बनने जा रही 18 दुकानें व 1 रेस्टोरेंट को बोली के माध्यम से आवंटित किया गया.

वीडियो.

नगर परिषद डलहौजी ईओ राखी कौशल ने बताया कि डलहौजी में गांधी चौक पार्किंग क्षेत्र में निर्मित की जाने वाली 18 दुकानों व 1 रेस्टोरेंट और सुभाष चौक में 2 दुकानों का आवंटन बोली के माध्यम से शांतिपूर्वक कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: मेरा पूरा परिवार कल तक भाजपा का था आज हम हुए कांग्रेसी: दयाल प्यारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.