चंबा: भटियात उपमंडल की राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाडी का शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया. समारोह में भटियात के विधायक विक्रम सिंह जरयाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की. विधायक ने दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के आरंभ में स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी.
इस मौके पर विधायक विक्रम जरयाल ने कहा कि प्रदेश सरकार घरद्वार शिक्षा मुहैया करवाने के पूरे प्रयास कर रही है. इसके साथ ही स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार की ओर से समय-समय पर शिक्षकों की भर्तियां की जा रही है.
उन्होंने कहा कि पाठशाला प्रबंधन को स्कूल में म्यूजिक और अंग्रेजी प्रवक्ता का पद ज्जित करने का आश्वासन दिया गया है. वहीं, विधायक ने अपने संबोधन में स्कूली बच्चों को नशे से दूर रहने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि नशा मनुष्य को बर्बादी की ओर धकेल देता है और उसका भविष्य भी अंधकारमयी हो जाता है.
समारोह के दौरान स्कूली बच्चों ने एक से बढकर एक बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर समारोह में चार चांद लगा दिए. स्कूली बच्चों ने पहाडी, पंजाबी, हरियाणवी व फिल्मी गानों पर बेहतरीन नृत्य पेश कर खूब धमाल मचाया. समारोह में स्कूल के प्रधानाचार्य बीडी चैहान ने मुख्यातिथि व उपस्थित लोगों के समक्ष पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट और वर्षभर आयोजित विभिन्न गतिविधियों का ब्यौरा भी दिया. इस मौके पर विधायक ने अपनी ओर से 21 हजार की राशि प्रदान करने की भी घोषणा की. समारोह के अंत में मुख्यातिथि ने स्कूल के मेधावियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
वहीं, शुक्रवार को भरमौर विस क्षेत्र के तहत आने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बकानी का वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया. समारोह में भरमौर-पांगी के विधायक जिया लाल कपूर ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की. समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया. इस मौके पर विधायक ने स्कूल के भवन निर्माण का एस्टीमेट तैयार करने के आदेश लोक निर्माण विभाग को जारी किए हैउन्होंने राजकीय पाठशाला भजलूई की मरम्मत हेतू दस लाख की राशि देने का भी एलान किया. इसके अलावा विधायक ने अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार की राशि स्कूल को देने की घोषणा की. समारोह में विधायक ने स्कूल की वर्षभर की गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें: ETV Bharat के साथ करिए कालका-शिमला ट्रैक पर देश की पहली विस्टाडोम ट्रेन का सफर