चंबाः जिला में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले सलूणी उपमंडल के डीयूर से कुठैड जाने वाले मार्ग पर कार गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें 3 लोग सवार थे. इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति को सिविल अस्पताल कीहार में भर्ती करना पड़ा.
सड़क हादसे का कारण नही आया सामने
अभी तक यह मालूम नहीं हो पाया है कि सड़क हादसा कैसे हुआ है, लेकिन इस हादसे ने 2 लोगों की जान ले ली है. बताते चलें कि चंबा जिला में आए दिन सड़क हादसों से कई घरों के चिराग बुझ रहे हैं. ऐसे में जहां एक तरफ सरकार मजिस्ट्रेट जांच की बात करती है तो वहीं दूसरी और यह हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.
एसपी अरुल कुमार ने दी जानकारी
चंबा के एसपी अरुल कुमार का कहना है कि एक कार गहरी खाई में जा गिरी है. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसका इलाज सिविल अस्पताल किहार में चल रहा है. हादसे के कारण का पता लगाने का प्रयास पुलिस कर रही है. उसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.