चंबा: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ काफी तेजी से इजाफा हो रहा है. सैकड़ों लोग सड़क हादसों में जान गंवा रहे हैं तो बहुत से लोग घायल भी हो रहे हैं. ताजा मामला चंबा जिले का है. रविवार को चंबा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक चंबा-कोलका मार्ग पर एक कार गहरी खाई में जा गिरी. कार सवार दो लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल है.
चंबा में सड़क हादसा: मिली जानकारी के अनुसार चंबा-कोलका मार्ग पर एक कार भनेरा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल है. चंबा में प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया. मृतक की पहचान राजेश कुमार (37 साल) निवासी कोलका के रूप में हुई है. जबकि घायल युवक की पहचान शिव कुमार (23 साल) निवासी कोलका के तौर पर हुई है.
गहरी खाई में गिरी कार: बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति किसी काम के चलते चंबा आए हुए थे. उनकी घर वापसी के दौरान भनेरा मोड़ के पास आकर अचानक ड्राइवर ने कार पर से नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद कार गहरी खाई में जा गिरी. कार गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव में लग गए. वहीं, स्थानीय लोगों ने तुरंत हादसे को लेकर पुलिस को सूचित किया और घायल को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया. एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कार हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि एक को टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है. मामले में चंबा पुलिस द्वारा तफ्तीश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Road Accident In Himachal: हिमाचल प्रदेश के चंबा जोत रोड पर खाई में गिरी कार, 2 की मौत