ETV Bharat / state

चंबा में आग के हवाले की 2.5 KG चरस, जोगिंद्रनगर में इंजीनियरिंग छात्रों से पकड़ा नशे का सामान

चंबा पुलिस ने एसपी डॉ.मोनिका की देखरेख में चुराह व चंबा क्षेत्र में पकड़ी गई चरस को जलाकर नष्ट किया.  वहीं जोगिंद्रनगर के घट्टा में पुलिस ने दो युवकों से 141 ग्राम चरस बरामद की है.

author img

By

Published : Mar 6, 2019, 12:09 AM IST

चरस

चंबा/मंडीः चंबा मुख्यालय के बारगा पुलिस ने एसपी डॉ.मोनिका की देखरेख में एनडीपीएस एक्ट के तहत चुराह व चंबा क्षेत्र में पकड़ी गई चरस को जलाकर नष्ट किया.

charas
चरस

मंगलवार को पुलिस द्वारा 2 किलो 500 ग्राम चरस आग में जलाकर नष्ट की घई. पिछले दिनों जो एनडीपीएस एक्ट के तहत मामलों की सुनवाई कोर्ट में पूरी हो चुकी है या चल रही है उन मामलों में पकड़ी गई चरस को जलाया गया है.

एएसपी रमन शर्मा ने कहा कि पुलिस ग्राउंड में एनडीपीएस एक्ट के तहत जो मामले न्यायालय में चल रहे हैं और जिन मामलों के फैसले हो चुके हैं, ऐसे दो मामलों के दौरान पकड़ी गई चरस को जलाया गया है. उन्होंने कहा कि चरस पुलिस के पास माल खाने में रखी होती है, उनमें से सैंपल सुरक्षित रखकर बाकी की चरस को जला दिया जाता है.

चरस

वहीं मंडी जिला की जोगिन्द्रनगर पुलिस ने दो छात्रों को 141 ग्राम चरस के साथ दबोचा है. जानकारी के अनुसार जोगिन्द्रनगर पुलिस की टीम ने मंडी-पठानकोट मार्ग पर घट्टा में नाका लगा रखा था. उसी दौरान दो छात्र एचपी 68 ए 2186 नंबर स्कूटी पर आए, जिन्हें तलाशी के लिए रोका गया तो तलाशी के दौरान दोनों युवकों से 141 ग्राम चरस बरामद की गई.

वहीं पुलिस ने दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. युवकों की पहचान जुब्बल शिमला निवासी साहिल शर्मा व हमीरपुर निवासी शुभम के रूप में हुई है. दोनों छात्र इंजीनियरिंग के बताए जा रहे हैं, जिन्हें आगामी कार्यवाही के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा. मामले की पुष्टी एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने की है.

चंबा/मंडीः चंबा मुख्यालय के बारगा पुलिस ने एसपी डॉ.मोनिका की देखरेख में एनडीपीएस एक्ट के तहत चुराह व चंबा क्षेत्र में पकड़ी गई चरस को जलाकर नष्ट किया.

charas
चरस

मंगलवार को पुलिस द्वारा 2 किलो 500 ग्राम चरस आग में जलाकर नष्ट की घई. पिछले दिनों जो एनडीपीएस एक्ट के तहत मामलों की सुनवाई कोर्ट में पूरी हो चुकी है या चल रही है उन मामलों में पकड़ी गई चरस को जलाया गया है.

एएसपी रमन शर्मा ने कहा कि पुलिस ग्राउंड में एनडीपीएस एक्ट के तहत जो मामले न्यायालय में चल रहे हैं और जिन मामलों के फैसले हो चुके हैं, ऐसे दो मामलों के दौरान पकड़ी गई चरस को जलाया गया है. उन्होंने कहा कि चरस पुलिस के पास माल खाने में रखी होती है, उनमें से सैंपल सुरक्षित रखकर बाकी की चरस को जला दिया जाता है.

चरस

वहीं मंडी जिला की जोगिन्द्रनगर पुलिस ने दो छात्रों को 141 ग्राम चरस के साथ दबोचा है. जानकारी के अनुसार जोगिन्द्रनगर पुलिस की टीम ने मंडी-पठानकोट मार्ग पर घट्टा में नाका लगा रखा था. उसी दौरान दो छात्र एचपी 68 ए 2186 नंबर स्कूटी पर आए, जिन्हें तलाशी के लिए रोका गया तो तलाशी के दौरान दोनों युवकों से 141 ग्राम चरस बरामद की गई.

वहीं पुलिस ने दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. युवकों की पहचान जुब्बल शिमला निवासी साहिल शर्मा व हमीरपुर निवासी शुभम के रूप में हुई है. दोनों छात्र इंजीनियरिंग के बताए जा रहे हैं, जिन्हें आगामी कार्यवाही के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा. मामले की पुष्टी एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने की है.

पुलिस द्वारा पकड़ी गयी 2 किलो 500 ग्रांम चरस को किया गया आग के हवाले ।

चंबा मुख्यालय के पुलिस बारगा में चंबा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका की देखरेख में एनडीपीएस एक्ट के तहत  चुराह  और चंबा क्षेत्र में पकड़ी गई चरस  को जलाकर नष्ट किया। आज पुलिस द्वारा  करीब 2 किलो 500 ग्राम चरस आग में जलाकर नष्ट कर दीया गया  पिछले दिनों जो एनडीपीएस एक्ट के तहत मामलों की सुनवाई कोर्ट में पूरी हो चुकी है या चल रही है उन मामलों में पकड़ी गई चर्च को पुलिस द्वारा जलाकर नष्ट कर दिया जाता है। हाल ही में अदालत में चल रहे 2 मामलों के करीब  2 किलो 500 ग्राम  किलो चरस को आज पुलिस ग्राउंड में आग के हवाले कर दिया गया।  

क्या कहते है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षिक रमन शर्मा 
सहायक पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा ने बताया की आज पुलिस ग्राउंड में एनडीपीएस एक्ट के तहत जो मामले न्यायालय में चल रहे हैं और जिन मामलों के फैसले हो चुके हैं ऐसे दो मामलों के दौरान पकड़ी गई चरस  को आज पुलिस ग्राउंड में जलाया गया है।  उन्हें बताया जो चरस  पुलिस के पास माल खाने में रखी होती है उनमें से सैंपल सुरक्षित रखकर बाकी के चरस  को जला दिया जाता है।  सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार नशे की  रोकथाम के लिए काफी काम कर रही है और इसी सिलसिले में चंबा पुलिस भी पूरी तरह से अभियान चलाए हुए हैं।  जिसके तहत जगह-जगह छापेमारी की जाती है और साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए भी जागरूक किया जाता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.