चंबा: जिला चंबा में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरूवार को चंबा जिला की उपतहसील धरवाला के राख-धनाडा संपर्क मार्ग पर एक पिकअप अनियंत्रित होकर गहरे नाले में जा गिरी. हादसे में पिकअप सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शवों को मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. उपमंडलीय प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को दस-दस हजार रूपए की फौरी राहत दी गई है.
जानकारी के अनुसार गुरूवार दोपहर बाद राख से धनाडा की ओर से रेत लेकर जा रही पिकअप रैनी पानी के पास अचानक अनियंत्रित होकर नीचे गहरे नाले में जा गिरी. हादसे में पिकअप सवार ड्राइवर राजकुमार और अशोक की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों गांव पधर के रहने वाले थे. पिकअप गिरने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
सूचना पर सदर पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटना में मारे गए दोनों लोगों की शव को नाले से निकाला. शवों को मुख्य मार्ग तक लाने ने बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा भिजवाया. हादसे को लेकर सदर पुलिस ने थाना चंबा में मामला दर्ज किया. एएसपी चंबा विनोद कुमार धीमान ने बताया कि राख-धनाडा संपर्क मार्ग पर पिकअप एक्सीडेंट होने से उसमें सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. उन्होंने कहा पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है. मामले में नियमानुसार आगे कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: Una Accident: ऊना में ट्रक ने ऑल्टो कार को मारी टक्कर, महिला का सिर हुआ धड़ से अलग, 11 महीने की नातिन ने भी तोड़ा दम